विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2016

अंतिम दौर में लड़ाकू विमान रफाल का डील : रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर

अंतिम दौर में लड़ाकू विमान रफाल का डील : रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर
नई दिल्ली: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि लड़ाकू विमान रफाल का डील अंतिम दौर में है और इसको हम जल्द से जल्द पूरा करना चाहते हैं। इसको लेकर जो बातचीत हो रही है उस बारे में मैं अभी ज्यादा नहीं कह सकता, क्योंकि इस पर अंतिम फैसला कैबिनेट को ही करना है।

चीन के दौरे से वापस आए रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री बुधवार रात ही चीन के दौरे से वापस आए हैं। दिल्ली में हो रहे नौसेना के कमांडर कांफ्रेंस के मौके पर रक्षा मंत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा कि चीन के साथ बातचीत के दौरान अलग-अलग स्तर बेहतर तालमेल पर सहमति हो जाएगी, जिससे सरहद पर बेहतर प्रबंधन किया किया जा सके। दोनों देश डीजीएमओ स्तर पर हॉटलाइन स्थापित करने के मुद्दे पर भी सहमत हो गए हैं। इसके अलावा पांच बॉर्डर पर्सनल प्वांइट के अलावा अतिरिक्त बीपीएम बनाए जाने पर भी सहमति बनी है।

आंतकवाद के मुद्दे पर नहीं होना चाहिए दोहरी अवधारणा
रक्षा मंत्री के मुताबिक हम कोशिश कर रह रहे हैं कि दोनों देशों के बीच सरहद पर होने वाली गतिविधियों के बारे में जागरुकता बढ़े। रक्षा मंत्री ने चीन में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर के मुद्दे पर कहा कि हमने चीन को बताया है कि आंतकवाद के मुद्दे पर दोहरी अवधारणा नहीं होना चाहिए कि आतंकवादी अलग-अलग तरह के हो सकते हैं। सभी आतकवादी एक जैसे ही हैं।

जेल में बंद कर्नल श्रीकांत पुरोहित के बारे में बोले रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर में चीनी सैनिकों की मौजूदगी का मुद्दा भी उठाया। पिछले सात साल से जेल में बंद कर्नल श्रीकांत पुरोहित के मुद्दे पर रक्षा मंत्री ने साफ किया कि इस बारे में अंतिम फैसला कोर्ट को ही लेना है,  लेकिन हमने सेना को कहा है कि कर्नल पुरोहित को अपना डिफेंड करने के लिए जरूरी कागजात मुहैय्या कराई जाए। यहां पर यह ध्यान जरूर रखा जाए कि देश की सुरक्षा से जुड़े कागजात या फिर किसी अधिकारी की पहचान न जाहिर हो।   

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com