विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2022

एयर इंडिया ने आर्थिक संकट से घिरे श्रीलंका में अपनी उड़ानों की संख्या घटाई

नए कार्यक्रम के तहत एयर इंडिया श्रीलंका के लिए दिल्ली और चेन्नई से हर सप्ताह 16 से घटाकर 13 उड़ानों का ही संचालन करेगी

एयर इंडिया ने आर्थिक संकट से घिरे श्रीलंका में अपनी उड़ानों की संख्या घटाई
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

एयर इंडिया ने रविवार को कहा कि वह मांग में कमी के चलते नौ अप्रैल से भारत-श्रीलंका के बीच अपनी उड़ानों की संख्या मौजूदा 16 से घटाकर 13 उड़ान प्रति सप्ताह करेगी. श्रीलंका अपने इतिहास के सबसे बड़े आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. कम आपूर्ति के चलते ईंधन, रसोई गैस और जरूरी सामान के लिए लंबी कतारें लगी हैं. घंटों बिजली गुल रहती है और आम लोग हफ्तों से ऐसे हालात का सामना कर रहे हैं.

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा, ''फिलहाल एयर इंडिया हर हफ्ते 16 उड़ानों का संचालन कर रही है. इनमें दिल्ली से रोजाना एक उड़ान का संचालन किया जा रहा है जबकि चेन्नई से हफ्ते में नौ उड़ानें संचालित की जा रही हैं.'' प्रवक्ता ने कहा कि नए कार्यक्रम के तहत एयर इंडिया हर सप्ताह 13 उड़ानों का संचालन करेगी.

प्रवक्ता ने कहा कि चेन्नई से उड़ानों की संख्या में कोई कमी नहीं की जाएगी, जबकि दिल्ली से उड़ानों की तादाद प्रति सप्ताह सात से घटाकर चार की जाएगी. प्रवक्ता ने कहा, ''मांग में कमी के चलते नौ अप्रैल से दिल्ली से उड़ानों की संख्या सात से घटाकर चार की जाएंगी.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com