विज्ञापन
This Article is From May 19, 2015

लखनऊ में एयर इंडिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित

लखनऊ में एयर इंडिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अमौसी हवाईअड्डे पर मंगलवार को एयर इंडिया के विमान एआई-873 की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बताया जा रहा है कि प्लेन से पक्षी टकरा गया, जिस वजह से कॉकपिट के शीशे में दरार आ गई। इसके बाद दिल्ली से भुवनेश्वर जा रहे इस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। हालांकि, विमान में सवार सभी 169 यात्री सुरक्षित हैं।

हवाईअड्डे के मैनेजर शकील अहमद खां ने बताया कि कॉकपिट का शीशा रिपेयर किया जा रहा है, लेकिन उसमें कम से कम पांच से छह घंटे का वक्त लगेगा। इसलिए, यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है।

एयर इंडिया के सीएमडी रोहित नंदन ने मीडिया को बताया कि ऐसे वक्त में पैसेंजरों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होती है। इसलिए पायलट ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए लखनऊ  एयरपोर्ट के नियंत्रण कक्ष से संपर्क साधा और इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति ली। उन्होंने बताया कि लखनऊ एयरपोर्ट के अधिकारियों ने तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग की सारी सुविधाएं एयरपोर्ट पर उपलब्ध कराईं।

नंदन के मुताबिक, प्लेन के साथ पक्षी के टकराने जैसी घटना होने की आशंका है। एयर इंडिया के सारे पायलट ऐसी हालात का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एयर इंडिया, इमरजेंसी लैंडिंग, विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, अमौसी हवाईअड्डे, उत्तर प्रदेश, Air India, Air India Flight, Air India Emergency Landing, Lucknow Airport