भारतीय वायुसेना का एक मिग 21 बायसन विमान राजस्थान में बीकानेर के शोभा सार की ढाणी इलाके में शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान का पायलट समय रहते विमान से निकलने में कामयाब रहा. वहीं, सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मध्यस्थता के जरिए अयोध्या( Ayodhya) में राम मंदिर केस(Ram Mandir Case) का समाधान करने को कहा है. देश की सर्वोच्च अदालत ने दोनों पक्षों से बातचीत के जरिए केस का समाधान करने के लिए कुल तीन मध्यस्थ (Mediator) का पैनल नियुक्त किए हैं. दूसरी तरफ, बालाकोट में मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर सरकार और विपक्ष में जारी घमासान के बीच भारतीय जनता पार्टी के के एक प्रवक्ता ने न सिर्फ शब्दों की मर्यादा लांघी है, बल्कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उन्होंने बेहद ही आपत्तिजनक ट्वीट किया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कश्मीरी व्यापारियों पर हुए हमले का वीडियो शेयर किया और इसकी कड़ी निंदा की. बॉलीवुड की बात करें अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अकसर सोशल मीडिया पर अपनी पुरानी फोटो डालते रहते हैं और फैन्स को खूब मजा भी आता है. लेकिन कुछ दिन पहले बिग बी ने स्विम शॉर्ट में एक फोटो डाली थी, और अब उसे लेकर वे पछता रहे हैं.
1 - वायुसेना का मिग-21 विमान राजस्थान के बीकानेर में हुआ क्रैश, पायलट सुरक्षित निकला

भारतीय वायुसेना का एक मिग 21 बायसन विमान राजस्थान में बीकानेर के शोभा सार की ढाणी इलाके में शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान का पायलट समय रहते विमान से निकलने में कामयाब रहा.
2 - ये हैं वे तीन मध्यस्थ, जो सुलझाएंगे अयोध्या में मंदिर-मस्जिद विवाद, जानिए इनके बारे में सब-कुछ

देश की सर्वोच्च अदालत ने दोनों पक्षों से बातचीत के जरिए केस का समाधान करने के लिए कुल तीन मध्यस्थ (Mediator) का पैनल नियुक्त किए हैं.
3 - BJP प्रवक्ता के आपत्तिजनक ट्वीट पर बोले केजरीवाल: मोदी जी गाली हमारे वाले भी दे सकते हैं, मगर....

बालाकोट में मारे गए आतंकियों की संख्या को लेकर सरकार और विपक्ष में जारी घमासान के बीच भारतीय जनता पार्टी के के एक प्रवक्ता ने शब्दों की मर्यादा लांघी है.
4 - लखनऊ में हुए कश्मीरियों की लाठी-थप्पड़ से पिटाई का वीडियो शेयर कर राहुल गांधी ने कही यह बात

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कश्मीरी व्यापारियों पर हुए हमले का वीडियो शेयर किया और इसकी कड़ी निंदा की.
5 - अमिताभ बच्चन ने स्विम शॉर्ट में पोस्ट की थी फोटो, अब हुआ पछतावा- मुझे बड़ी गाली पड़ी

कुछ दिन पहले बिग बी ने स्विम शॉर्ट में एक फोटो डाली थी, और अब उसे लेकर वे पछता रहे हैं.
VIDEO: एयर चीफ मार्शल धनोआ ने उड़ाया मिग 21
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं