विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2016

आज 84 साल की हुई वायुसेना : ग़ाज़ियाबाद के हिंडन एयरबेस पर वायुसेना ने दिखाई ताक़त

आज 84 साल की हुई वायुसेना : ग़ाज़ियाबाद के हिंडन एयरबेस पर वायुसेना ने दिखाई ताक़त
आज वायुसेना दिवस है, हिंडन एयरबेस पर परेड और करतब...
नई दिल्‍ली: आज वायुसेना दिवस है. भारतीय वायुसेना 84 साल की हो गई. इस मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर वायुसेना की शक्ति की झलक दिखाई. वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल अरुप राहा ने कहा कि देश की सेनाएं सीधे युद्ध के साथ साथ अपारंपरिक हमलों और आतंकी खतरों से निपटने के लिए भी पूरी तरह तैयार हैं. वायुसेना की 84वीं सालगिरह के अवसर पर वायुसेना प्रमुख ने कहा कि हम किसी भी चुनौती का सामने करने के लिए तैयार हैं.

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत देश के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने वायुसैनिकों और उनके परिवारों को सैल्यूट किया और देश की सुरक्षा के लिए शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा- आपके साहस ने देश का सर ऊंचा किया है.
 
वहीं राष्ट्रपति मुखर्जी ने भी ट्वीट कर इंडियन एयरफोर्स द्वारा देश के आकाश को सुरक्षा प्रदान कर के लिए, मानवीय सेवा और आपदा के समय राहत कार्यों के लिए भूरि भूरि प्रशंसा की.
 
वायुसेना दिवस के मौके पर हिडन एयरबेस में पहली बार देश में बने तेजस लड़ाकू विमान की हैरतअंगेज कारनामे से लोग हैरान रह गए. एक साथ कई सारी जिम्मेदारी निभाने में सक्षम तेजस लगभग 50 हज़ार फीट तक उड़ान भर सकता है. वही सुखोई ने एक बार फिर से दिखाया क्यों उसे एशिया का शेर कहा जाता है. साथ में मिग-29 , मिग-21 बाइस  , जैगुआर, मिराज लड़ाकू विमानों ने अपना दमखम दिखाया. वही दुनिया की इकलौती आसमान में करतब दिखाने वाली हेलीकाप्टर सारंग की टीम ने भी खूब तालियां बटोरीं.
उधर ब्रिटिश एयरफोर्स की  दुनिया भर में प्रसिद्ध रेड ऐरो एरोबेटिक टीम ने भी आसमान में अपना जलवा बिखेरा. इस समारोह में नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा, थल सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर भी मौजूद थे. हिंडन में छह हजार फीट की ऊंचाई से अकाश गंगा की टीम ने पैरा जंपिग की. देश में आतंकी हमलों की आशंकाओं के बीच अब तक अजेय वायुसेना ने यह यकीन दिलाया कि देश उसके हाथों में महफूज़ है और अगर दुश्मन ने सर उठाया तो वायुसेना उसे कुचल कर रख देगी.

इस मौके पर आर्मी चीफ दलबीर सिंह और सचिन तेंदुलकर भी मौजूद थे.
 
सीमा पर लगातार जारी तनाव के बीच वायुसेना प्रमुख ने ये भी कहा कि आतंक के मामले में हम मुश्किल दौर से गुज़र रहे हैं. पठानकोट और उरी में हुए हमले इसके सबूत हैं, लेकिन हमारी सेना हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार हैं. हालांकि सर्जिकल स्ट्राइक पर सेना को लेकर हो रहे राजनीति पर वायुसेना प्रमुख ने कुछ भी कहने से साफ़ इनकार कर दिया. फिर जोर दिये जाने पर उनका जबाब था कि मेरा मानना है की सशस्त्र सेनाओं का काम, काम करना है, ना कि इस बारे में बातें करना, हम सिर्फ अपना काम करते रहेंगे.
 
ब्रिटि‍श रॉयल एयरफोर्स की रेड ऐरो एरोबेटिक टीम आसमान में अपना जलवा दिखाया. परेड और फ्लाई पास्ट सुबह आठ बजे शुरू हुआ था.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वायुसेना दिवस, रॉयल एयरफोर्स, भारतीय वायुसेना, रेड ऐरो, एयर चीफ मार्शल अरूप राहा, Indian Air Force Day, Red Arrows, Indian Air Force Day Celebrations, Air Chief Marshal Arup Raha, Royal Air Force
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com