विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2018

राफेल और एस-400 मिसाइल सिस्टम से बढ़ेगी ताकत : वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ

धनोआ ने पिछले हफ्ते 36 राफेल विमानों और एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली की खरीद को वायुसेना के लिए अत्यावश्यक ‘‘क्षमता संवर्द्धन’’ करार दिया था.

राफेल और एस-400 मिसाइल सिस्टम से बढ़ेगी ताकत : वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ
फाइल फोटो
गाजियाबाद: वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने सोमवार को कहा कि बल किसी भी स्थिति का मुकाबला करने के लिए ‘‘हमेशा तैयार’’ है. उन्होंने कहा कि  36 राफेल विमानों  और  एस-400 मिसाइल प्रणालियों  से बल की क्षमता में बढ़ोतरी होगी. विमानों के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटनाओं के बीच एयर मार्शल धनोआ ने कहा कि वायु सीमा की सुरक्षा एक ऐसा क्षेत्र है जहां बल को लगातार नजर रखने की जरूरत है क्योंकि ‘‘शांति काल में विमानों का नुकसान होना न केवल खर्चीला है बल्कि युद्ध के समय की क्षमताओं में कमी आना भी है.’’  वायुसेना के चालक दल और तकनीशियनों को यथासंभव बेहतर प्रशिक्षण देकर मानव खामियों को कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि वर्तमान पीढ़ी के लड़ाकू विमानों के साथ ही पुराने विमानों तथा हथियार प्रणाली की चुनौतियों को पूरा किया जा सके. धनोआ ने वायुसेना दिवस पर कहा, ‘‘वायुसेना ऐसी किसी भी स्थिति से निपटने को हमेशा तैयार है जो हमारे देश की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करती हो. बीते वर्षों में वायुसेना की शक्ति में उत्तरोत्तर वृद्धि हुई है और इसने कई उपलब्धियां हासिल की हैं.’’    

राफेल डील : NDA-यूपीए सरकार के समय तय हुई कीमतों की सुप्रीम कोर्ट ने मांगी जानकारी, सुनवाई 10 अक्टूबर को

उन्होंने कहा कि वायुसेनाकर्मियों का कर्तव्य है कि युद्ध के लिए हमेशा तैयार रहें और अल्पावधि नोटिस पर किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए युद्ध प्रणाली को तैयार रखें. उन्होंने कहा, ‘‘36 राफेल विमानों, एस-400 मिसाइल प्रणालियों, अपाचे युद्धक हेलीकॉप्टर और चिनूक मालवाहक हेलीकॉप्टर हमारी क्षमताओं में और बढ़ोतरी करेंगे.’’ उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक तेजस युद्धक विमानों को हथियारों के बेड़े में शामिल करना भारतीय वायुसेना के आधुनिकीकरण कार्यक्रम का हिस्सा है.  भारत और रूस के बीच पिछले हफ्ते कई अरब डॉलर के एयर मिसाइल डिफेंस सिस्टम सौदे पर हस्ताक्षर हुए थे. 

केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री ने बताया- यूपीए की तुलना में कितने दाम में राफेल खरीद रही मोदी सरकार


वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने राफेल डील का किया बचाव​

राफेल जेट को खरीदने का सौदा फ्रांस के साथ 2016 में हुआ था. धनोआ ने पिछले हफ्ते 36 राफेल विमानों और एस-400 मिसाइल रक्षा प्रणाली की खरीद को वायुसेना के लिए अत्यावश्यक ‘‘क्षमता संवर्द्धन’’ करार दिया था. वायुसेना के अभ्यास ‘गगनशक्ति’ में धनोआ ने कहा कि इसने संचालन क्षमताओं और बल की तैयारियों को दर्शाया है जिसमें 14 हजार अधिकारियों और 14 हजार कर्मियों ने हिस्सा लिया.    उन्होंने कहा कि अभ्यास के दौरान 11 हजार से अधिक बार विमानों ने उड़ानें भरीं जिसमें करीब नौ हजार से अधिक बार युद्धक विमानों ने उड़ानें भरीं.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
कश्मीर में चुनाव फेज-1 : 24 सीटों पर वोटिंग, जानिए हर एक बात
राफेल और एस-400 मिसाइल सिस्टम से बढ़ेगी ताकत : वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ
हिमाचल प्रदेश मस्जिद विवाद : विश्व हिंदू परिषद ने शनिवार को दो घंटे के बंद का आह्वान किया
Next Article
हिमाचल प्रदेश मस्जिद विवाद : विश्व हिंदू परिषद ने शनिवार को दो घंटे के बंद का आह्वान किया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com