नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने आ गई है. जहां बीजेपी ने देश भर में नागरिकता कानून के समर्थन में रैली करने का फैसला लिया है, वहीं कांग्रेस ने सोमवार को राजघाट पर इस कानून के विरोध में धरना दिया. इधर AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने कहा है कि मैंने कभी भी लाशों पर सियासत ना की है और ना करूंगा. मैं इंसानियत के साथ था और रहूंगा, इंशा अल्लाह.
मैंने कभी भी लाशों पर सियासत ना की है और ना करूँगा। मैं इंसानियत के साथ था और रहूँगा, इंशा'अल्लाह। -@asadowaisi https://t.co/lPQBxoqwHF
— AIMIM (@aimim_national) December 23, 2019
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को विरोधियों पर लोगों के बीच डर फैलाने और नागरिकता संशोधन कानून पर मुस्लिमों (Indian Muslims) को गुमराह करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि उनकी सरकार की योजनाओं में कभी भी धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं किया गया. रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा था कि नागरिकता कानून (CAA) और प्रस्तावित एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक पंजी) का भारतीय मुस्लिमों (Indian Muslims) से कुछ लेना देना नहीं है. प्रधानमंत्री ने कहा कि एक झूठ फैलाया जा रहा है कि यह सरकार लोगों के अधिकार को छीनने के लिए एक कानून लेकर आई है.
मोदी ने कहा था कि वोट बैंक की राजनीति करने वाले और खुद को भारत का भाग्य विधाता मानने वाले और देश की जनता द्वारा नकार दिए गए दलों ने गलत इरादे से नापाक खेल है और ऐसे लोगों को पहचानने की जरूरत है. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ये कानून (नागरिकता) उन लोगों पर लागू होगा जो बरसों से भारत में ही रह रहे हैं. किसी नए शरणार्थी को इस कानून का फायदा नहीं मिलेगा. पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से धार्मिक प्रताड़ना की वजह से आए लोगों को सुरक्षा देने के लिए यह कानून हैं.''
VIDEO: सीएए के समर्थन में बीजेपी की रैली
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं