विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2011

तमिलनाडु निकाय चुनाव में एआईएडीएमके जीत की ओर

चेन्नई: तमिलनाडु में हाल ही में सम्पन्न हुए निकाय चुनावों में सत्ताधारी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) ने शानदार जीत दर्ज की है। पार्टी राज्य के सभी 10 निगमों पर कब्जा जमाने के साथ अन्य स्थानीय निकायों में बहुमत हासिल करने की ओर अग्रसर है। ज्ञात हो कि राज्य में 17 और 19 अक्टूबर को मतदान हुआ था। राज्यभर में 822 मतदान केंद्रों पर शुक्रवार सुबह मतगणना शुरू हुई थी। राज्य चुनाव आयोग की बेवसाइट के मुताबिक पार्टी के उम्मीदवार वेल्लौर, तुतिकोरिन, इरोड, तिरुनेल्वेली और तिरुचि नगर निगम में जीत हासिल कर चुके हैं जबकि बाकी के पांच नगर निगमों में बढ़त बनाए हुए हैं। निकाय चुनाव में सभी बड़ी राजनीतिक पार्टियों एआईएडीएमके, डीएमके और कांग्रेस ने अकेले ही चुनाव लड़ा था जबकि राज्य की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी डीएमडीके ने दोनों कम्युनिस्ट पार्टियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के लगभग छह महीने बाद हुए निकाय चुनाव में 112,000 प्रतिनिधियों का चुनाव किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि एआईएडीएमके ने तिरुचिरापल्ली पश्चिम विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भी जीत हासिल की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तमिलनाडु, निकाय, चुनाव, एआईएडीएमके, जीत