यह ख़बर 28 जनवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

अहमदाबाद में निर्माणाधीन इमारत गिरी, एक मरा

खास बातें

  • अहमदाबाद शहर में शुक्रवार सुबह एक पांच मंजिला निर्माणाधीन इमारत पास में ही स्थित दो मकानों पर गिर गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई।
अहमदाबाद:

अहमदाबाद शहर में शुक्रवार सुबह एक पांच मंजिला निर्माणाधीन इमारत पास में ही स्थित दो मकानों पर गिर गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। तीन लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं। अग्निशमन अधिकारियों के मुताबिक निर्माणाधीन इमारत पास में ही स्थित दो मकानों पर गिर गई जिससे 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं। यह हादसा शहर के एक घनी आबादी वाले क्षेत्र कालूपुर में हुआ। इमारत का निर्माण अवैध तरीके से कराया जा रहा था। अग्निशमन दल के एक अधिकारी राजेश भट्ट ने बताया कि बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। अभी तक 10 लोगों को बचाया गया है। घायलों में अग्निशमन विभाग का एक कर्मचारी भी शामिल है जिसको वीएस निगम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना जिस समय हुई उस समय करीब 7.30 बजे कई लोग समीप के मकान में सो रहे थे।  समीप के ही एक मकान में रहने वाले सिकंदर खान पठान ने कहा,"मेरे दो रिश्तेदार 60वर्षीय नसीम बानू और 22वर्षीय कादिर मलबे में दबे हुए हैं। अभी तक उनका पता नहीं चला है।" नगर निगम के आयुक्त आईपी गौतम ने इस मामले की जांच मुख्य अभियंता से कराने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा,"इस घटना के लिए सम्बंधित ठेकेदार जिम्मेदार है। ठेकेदार को उन लोगों को मुआवजा देना पड़ेगा जिनके घर क्षतिग्रस्त हुए हैं।"


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com