ओडिशा:
भारत ने शुक्रवार को उड़ीसा के व्हीलर आईलैंड से परमाणु सक्षम अग्नि-दो प्रक्षेपण मिसाइल का सफल परीक्षण किया। इस मिसाइल की मारकक्षमता लगभग 2,000 किमी है। एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) के निदेशक एसपी दास ने बताया, जमीन से जमीन पर मार करने वाली इस मिसाइल का आईटीआर के लांच कांप्लेक्स-चार से सुबह लगभग साढ़े नौ बजे सफल परीक्षण किया गया। रक्षा सूत्रों ने बताया कि इस स्वदेशी मिसाइल का परीक्षण सेना के स्ट्रैटेजिक फोर्सेज कमांड (एसएफसी) के जवानों ने किया। परीक्षण के दौरान अभियान का उद्देश्य पूरा हो गया। इस मिसाइल को देश के परमाणु निवारण कार्यक्रम के एक अहम तंत्र के तौर पर विकसित किया गया है। इनका निर्माण लगातार जारी है और इन्हें सशस्त्र बलों के बेड़े में शामिल भी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इनका निर्माण एडवांस्ड सिस्टम लेबोरेटरी और रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) की अन्य प्रयोगशालाओं में हो रहा है। इस मिसाइल की लंबाई 20 मीटर, व्यास एक मीटर और वजन लगभग 17 टन है। मिसाइल की सटीकता सुनिश्चित करने के लिए इसमें विशेष नेविगेशन तंत्र लगा है। इसका रेल और सड़क मार्ग से परिवहन भी किया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, इसका पिछला परीक्षण 29 अगस्त को किया जाना था, लेकिन तकनीकी समस्या के कारण उसे टाल दिया गया। इसके पहले इस मिसाइल का पिछले साल 17 मई को सफल परीक्षण हुआ था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अग्नि-2, मिसाइल, सफल परीक्षण