विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2017

UPSC: प्री में 'गलत सवालों' के खिलाफ छात्रों ने फिर खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

UPSC की प्रिलिम्स परीक्षा को लेकर मामला फिर से सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. कुछ छात्रों ने परीक्षा में 4 सवालों को गलत बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है.

UPSC: प्री में 'गलत सवालों' के खिलाफ छात्रों ने फिर खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली: UPSC की प्रिलिम्स परीक्षा को लेकर मामला फिर से सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. कुछ छात्रों ने परीक्षा में 4 सवालों को गलत बताते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका में कहा गया है कि इन सवालों के एवज में पूरे नंबर सभी अभ्यर्थियों को दिए जाएं और मेरिट लिस्ट को नए सिरे से तैयार किया जाना चाहिए. UPSC की सिविल सर्विसेज की मुख्य परीक्षा अक्टूबर में होने वाली है.

यह भी पढ़ें : UPSC Civil Services Main 2017: जारी हुए एडमिट कार्ड, जल्‍द करें डाउनलोड

स्पष्ट नहीं थे चार सवाल
सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि सिविल सर्विसेज एग्जाम की प्रिलिम्स परीक्षा 18 जून को हुई थी और इस परीक्षा में 4 सवाल ऐसे थे जो स्पष्ट नहीं थे. ये सवाल ऐसे थे जिसके एक से ज्यादा उत्तर थे या फिर कोई स्पष्ट उत्तर नहीं था. याचिकाकर्ता ने कहा है कि कई छात्र ऐसे हैं जो आखिरी बार परीक्षा में बैठेंगे. ऐसे में 4 अस्पष्ट सवालों के कारण वह अधिकार से वंचित रह जाएंगे. इस मामले में अक्टूबर में मुख्य परीक्षा होनी है और इसके लिए मेरिट लिस्ट तैयार की जा चुकी है.

VIDEO: UPSC टॉपर नंदिनी ने कहा- हमेशा से IAS अफसर बनना चाहती थी

छात्रों ने शीर्ष कोर्ट से लगाई गुहार
छात्रों ने शीर्ष कोर्ट से गुहार लगाई गई है कि UPSC को निर्देश दिया जाना चाहिए कि 4 गलत सवालों के एवज में पूरे नंबर दिए जाएं और इसके बाद अगर कोई स्टूडेंट मेरिट लिस्ट में आता है तो उसे भी मेरिट लिस्ट में जोड़ा जाए. इससे उन्हें गलत सवालों के कारण मुख्य परीक्षा में बैठने से वंचित न किया जा सके. गौरतलब है कि दो दिन पहले ही यूपीएससी प्रिलिम्स परीक्षा के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दखल देने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने कहा है कि इस याचिका में कोई मेरिट नहीं दिखाई देती. इस बारे में आई याचिका में गलत सवाल के लिए अंक हटाने या सबको बराबर अंक देने की मांग की गई थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com