विज्ञापन
This Article is From May 28, 2016

सपा के मुकाबले में कोई दल नहीं, यूपी में फिर सपा की सरकार ही बनेगी : अखिलेश यादव

सपा के मुकाबले में कोई दल नहीं, यूपी में फिर सपा की सरकार ही बनेगी : अखिलेश यादव
यूपी के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव का फाइल फोटो
कौशांबी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दावा किया कि 2017 के विधानसभा चुनाव में सपा के मुकाबले में कोई पार्टी नहीं है, क्योंकि सपा के शासनकाल में प्रदेश इतना विकसित हो चुका है कि दूसरे प्रदेश की सरकारें उसका अनुसरण कर रही हैं।

अखिलेश ने यहां एक जनसभा में कहा, ‘‘आने वाले विधानसभा चुनावों में कोई भी पार्टी सपा के मुकाबले में नहीं हैं। प्रदेश में अगली सरकार फिर सपा की ही बनेगी।’’

कौशांबी का होगा सर्वांगीण विकास

मुख्यमंत्री ने जिले के विकास के लिये पौने दो अरब रुपयों की योजनाओं की सौगात देते हुए कहा कि निकट भविष्य में इस जिले को एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने 31 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।

उन्होंने आश्‍वासन दिया कि कौशांबी जिला अब किसी भी लिहाज से पिछड़ा नहीं कहा जाएगा। वह दिन अब दूर नहीं जब इस जिले की गिनती प्रदेश के विकसित व अग्रणी जिले के रूप में होने लगेगी।



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अखिलेश यादव, यूपी मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव, सपा, कौशांबी, यूपी विधानसभा चुनाव, Akhilesh Yadav, Up Chief Minister Akhilesh Yadav, SP, Samjwadi Party, Kaushambi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com