Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
संसद पर हमला मामले में दोषी करार दिए गए अफजल गुरु को फांसी देने के विरोध में सोमवार को अलगाववादी गुटों ने शुक्रवार को कश्मीर घाटी में बंद का आह्वान किया।
दिल्ली में नजरबंद हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी ने इस सप्ताह के विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम जारी किया।
हुर्रियत के कट्टरपंथी गुट के अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हमारे पास इस निर्णय के खिलाफ सड़कों पर निकलकर विरोध प्रदर्शन करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है।’’ गठजोड़ की ओर से जारी बयान में गिलानी ने कहा कि बुधवार और गुरुवार को नागरिक बंद का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जुमे की नमाज के बाद घाटी में शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। गिलानी ने कहा कि भविष्य के कदम की शुक्रवार को घोषणा की जाएगी।
हुर्रियत के उदारवादी गुट के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक और जेकेएलएफ ने भी शुक्रवार के बंद का आह्वान किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं