विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2020

उत्तर प्रदेश के बाद अब उत्तराखंड ने भी अपने छात्रों को कोटा से लाया वापस

राजस्थान के कोटा में विभिन्न कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले उत्तराखंड के 360 से अधिक छात्रों को सोमवार को वापस लाकर उनके घरों को भेज दिया गया.

उत्तर प्रदेश के बाद अब उत्तराखंड ने भी अपने छात्रों को कोटा से लाया वापस
कोटा से उत्तराखंड के छात्रों को लाया गया वापस
ऋषिकेश:

राजस्थान के कोटा में विभिन्न कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले उत्तराखंड के 360 से अधिक छात्रों को सोमवार को वापस लाकर उनके घरों को भेज दिया गया. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट बी एस बुधियाल ने कहा कि कुल 362 छात्रों को सोमवार को कोटा से लाया गया और मेडिकल टीमों द्वारा उनकी थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ठीक तरह से संक्रमणमुक्त की गई बसों में उनके घर भेज दिया गया.उन्होंने कहा कि छात्रों को उनके माता-पिता और अभिभावकों को सौंपा गया और उन्हें 14 दिन तक घरों पर पृथक रखने की सलाह दी गई.अधिकारी ने कहा कि मेडिकल टीमें नियमित अंतराल पर उनकी जांच करेंगी. 

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के बाद पांच अन्य राज्यों ने राजस्थान के कोटा (Kota) में फंसे अपने छात्रों को बाहर निकालने का फैसला लिया था. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने मंगलवार को पत्रकारों को यह जानकारी दी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया कि मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और असम कोटा में फंसे अपने छात्रों वापस लाने की व्यवस्था कर रहे हैं.

VIDEO:राजस्थान के कोटा से वापस आएगे मध्य प्रदेश के छात्र

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली में भारी बारिश के आसार, जानिए मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश के बाद अब उत्तराखंड ने भी अपने छात्रों को कोटा से लाया वापस
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Next Article
बिहार की राजनीति में कब उतर रहे हैं प्रशांत किशोर, किस वोट वैंक पर गड़ाए हुए हैं अपनी नजर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com