विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2015

सड़क दुर्घटना के बाद पहली बार संसद में दिखीं हेमा मालिनी

सड़क दुर्घटना के बाद पहली बार संसद में दिखीं हेमा मालिनी
हेमा मालिनी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: पिछले महीने राजस्थान में एक सड़क हादसे में घायल हुईं अभिनेत्री और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी उस घटना के बाद आज संसद के मानसून सत्र में पहली बार लोकसभा में नजर आईं।

गहरे नीले रंग की रेशमी साड़ी पहने हेमा मालिनी ने करीब पौने 12 बजे सदन में प्रवेश किया और सबसे पहले वह साथी सांसद किरण खेर से मिलीं, जिन्होंने उनसे गले मिलकर उनका हालचाल पूछा।
 


इसके बाद भाजपा के साक्षी महाराज, रतन लाल कटारिया और राकांपा की सुप्रिया सुले ने उनका हालचाल पूछा। कई सदस्य उनका हालचाल जानने के लिए उनकी सीट के पास जाकर बैठते देखे गए।

दूर बैठे कुछ सदस्य इशारों में उनसे कुशलक्षेम पूछते देखे गए जिसका हेमा मालिनी ने इशारों में ही जवाब दिया।

गौरतलब है कि हेमा मालिनी भरतपुर के रास्ते मथुरा से जयपुर जाते समय एक सड़क हादसे में घायल हो गई थीं। इस हादसे में एक चार वर्षीय बच्ची की मौत भी हो गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com