विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2022

रेलवे के बाद अब IAF के परीक्षार्थी भड़के, अपनी कई मांगों को लेकर Twitter पर छेड़ा आंदोलन

भारतीय वायु सेना ने पिछले वर्ष 22 जनवरी से 7 फरवरी तक ग्रुप-एक्स और ग्रुप-वाई श्रेणियों में वायुसैनिकों के चयन के लिए अविवाहित भारतीय और नेपाली पुरुष से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया था. चरण-एक के लिए ऑनलाइन परीक्षा 18-22 अप्रैल, 2021 तक होने वाली थी.

रेलवे के बाद अब IAF के परीक्षार्थी भड़के, अपनी कई मांगों को लेकर Twitter पर छेड़ा आंदोलन
परीक्षार्थी सोशल मीडिया पर आंदोलन कर के केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं. (सांकेतिक तस्वीर)
नई दिल्ली:

बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में रेलवे की नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों द्वारा ट्रेनों और सरकारी संपत्तियों में तोड़फोड़ करने के कुछ दिनों बाद, भारतीय वायु सेना में भर्ती के लिए प्रयासरत बेरोजगार युवकों ने ट्विटर जैसे सोशल प्लेटफॉर्म पर #Airmenresult मांग की, और यह कुछ घंटे के अंदर टॉप ट्रेंड करने लगा और यह आंकड़ा चार मिलियन तक पहुंच गया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से, उम्मीदवार नामांकन सूची और परिणामों के प्रकाशन जैसे अपने महत्वपूर्ण मुद्दों के लिए केंद्रीय वायुसैनिक भर्ती बोर्ड और केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं.

भारतीय वायु सेना ने पिछले वर्ष 22 जनवरी से 7 फरवरी तक ग्रुप-एक्स और ग्रुप-वाई श्रेणियों में वायुसैनिकों के चयन के लिए अविवाहित भारतीय और नेपाली पुरुष से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया था. चरण-एक के लिए ऑनलाइन परीक्षा 18-22 अप्रैल, 2021 तक होने वाली थी. लेकिन कोविड की दूसरी लहर के कारण यह परीक्षा 12-18 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी गई. भारतीय वायु सेना की अधिसूचना के अनुसार, भर्ती बोर्ड को ऑनलाइन परीक्षा के एक महीने के अंदर परिणाम घोषित करना था.

ट्विटर पोस्ट में एक यूजर कुंदन कुमार ने लिखा कहा, “लगभग आठ महीने हो गए हैं, वेबसाइट पर कोई परिणाम अपलोड नहीं किया गया है. हमने कई बार इस मुद्दे को उठाया लेकिन कुछ भी नहीं हुआ. ट्विटर ट्रेंड के जरिए हम सरकार का ध्यान खींचना चाहते हैं. "मैं अपने देश की सेवा के लिए वायु सेना में शामिल होना चाहता हूं."

वायु सेना की अधिसूचना के अनुसार, यदि सब कुछ समय पर होता तो नामांकन के लिए सफल उम्मीदवारों की सूची 10 दिसंबर, 2021 को जारी कर दी गई होती. ग्रुप-एक्स में चयनित होने पर उम्मीदवारों को महंगाई भत्ते (जैसा लागू हो) के साथ 33,100 रुपये प्रति माह मिलेगा और साथ मे महंगाई भत्ता भी मिलेगा, जबकि ग्रुप-वाई एयरमैन को डीए के साथ 29,100 रुपये प्रति माह मिलेगा और साथ मे महंगाई भत्ता भी मिलेगा.

ट्विटर पर एक अन्य यूजर ने लिखा, "हमारी मांगें - @DefenceMinIndia 1. नामांकन 2. परिणाम 3. आयु में छूट 4. अगली रिक्ति 5. परीक्षा कैलेंडर #Airmenresult"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com