विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2019

यूपी पुलिस ने रोका प्रियंका गांधी का रास्ता तो समर्थन में आए पति रॉबर्ट वाड्रा, Tweet किया, 'मुझे तुम पर गर्व है'

रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) ने जरूरतमंद लोगों तक पहुंचने के प्रियंका (Priyanka Gandhi) के कदम की प्रशंसा करते हुए कहा कि जो लोग दुख में हैं तथा जिन्हें उनकी जरूरत है उन तक पहुंचना कोई गुनाह नहीं है.

यूपी पुलिस ने रोका प्रियंका गांधी का रास्ता तो समर्थन में आए पति रॉबर्ट वाड्रा, Tweet किया, 'मुझे तुम पर गर्व है'
रॉबर्ट वाड्रा ने लखनऊ में जहां पुलिस द्वारा प्रियंका गांधी को रोका गया था वहां का वीडियो भी शेयर किया.
नई दिल्ली:

लखनऊ (Lucknow) में प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) द्वारा पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाने के एक दिन बाद रविवार को उनके पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) ने जरूरतमंद लोगों तक पहुंचने के उनके कदम की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि जो लोग दुख में हैं तथा जिन्हें उनकी जरूरत है उन तक पहुंचना कोई गुनाह नहीं है. उन्होंने पूर्व आईपीएस अधिकारी एसआर दारापुरी के परिवार से मिलने जा रहीं प्रियंका गांधी वाड्रा को रोकने की कोशिश के दौरान उत्तर पुलिस की ''बदसलूकी' का एक वीडियो भी ट्विटर पर पोस्ट किया.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में पुलिस जगह-जगह रोक रही थी प्रियंका गांधी का रास्ता, स्कूटी पर बैठकर निकलीं

उन्होंने कहा, 'जिस तरह से महिला पुलिसकर्मियों ने प्रियंका के साथ बदसलूकी की, उससे मैं काफी परेशान हूं. एक महिला पुलिसकर्मी ने उनका गला दबाया जबकि अन्य ने उन्हें धक्का दिया, जिससे वह गिर गईं. लेकिन उन्होंने पूर्व आईपीएस अधिकारी एस आर दारापुरी के परिवार से मिलने की ठान ली थी और इसलिए वह दो पहिया वाहन से वहां गईं.''
 


इस वीडियो में प्रियंका गांधी को दो पहिया वाहन की पिछली सीट पर बैठे देखा जा सकता है.

वाड्रा ने कहा, 'करुणा दिखाने और जिन लोगों को आपकी जरूरत है उनतक पहुंचने के लिए मुझे आप पर गर्व है प्रियंका. आपने जो किया वह बिल्कुल ठीक किया और जरूरतमंद लोगों या दुख से ग्रस्त लोगों से मिलने जाने में कोई अपराध नहीं है.'


हालांकि, सोशल मीडिया पर लगाए गए आरोपों के खिलाफ लखनऊ की सीनियर पुलिस ऑफिसर अर्चना सिंह ने सफाई देते हुए कहा, 'सोशल मीडिया के जरिए लगाए जा रहे आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है. पुलिस ने प्रियंका गांधी का गला नहीं पकड़ा और न ही उन्हें धक्का दिया.' 

Video: पुलिस वालों ने मेरा गला पकड़ा, धक्का दिया: प्रियंका गांधी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com