लखनऊ (Lucknow) में प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) द्वारा पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाने के एक दिन बाद रविवार को उनके पति रॉबर्ट वाड्रा (Robert Vadra) ने जरूरतमंद लोगों तक पहुंचने के उनके कदम की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि जो लोग दुख में हैं तथा जिन्हें उनकी जरूरत है उन तक पहुंचना कोई गुनाह नहीं है. उन्होंने पूर्व आईपीएस अधिकारी एसआर दारापुरी के परिवार से मिलने जा रहीं प्रियंका गांधी वाड्रा को रोकने की कोशिश के दौरान उत्तर पुलिस की ''बदसलूकी' का एक वीडियो भी ट्विटर पर पोस्ट किया.
यह भी पढ़ें: लखनऊ में पुलिस जगह-जगह रोक रही थी प्रियंका गांधी का रास्ता, स्कूटी पर बैठकर निकलीं
उन्होंने कहा, 'जिस तरह से महिला पुलिसकर्मियों ने प्रियंका के साथ बदसलूकी की, उससे मैं काफी परेशान हूं. एक महिला पुलिसकर्मी ने उनका गला दबाया जबकि अन्य ने उन्हें धक्का दिया, जिससे वह गिर गईं. लेकिन उन्होंने पूर्व आईपीएस अधिकारी एस आर दारापुरी के परिवार से मिलने की ठान ली थी और इसलिए वह दो पहिया वाहन से वहां गईं.''
I am proud of you Priyanka for being compassionate & for reaching out to people who need you.
— Robert Vadra (@irobertvadra) December 29, 2019
What you did was correct & there is no crime to be with people in need or in grief 2/2 pic.twitter.com/50GYKCx61M
इस वीडियो में प्रियंका गांधी को दो पहिया वाहन की पिछली सीट पर बैठे देखा जा सकता है.
वाड्रा ने कहा, 'करुणा दिखाने और जिन लोगों को आपकी जरूरत है उनतक पहुंचने के लिए मुझे आप पर गर्व है प्रियंका. आपने जो किया वह बिल्कुल ठीक किया और जरूरतमंद लोगों या दुख से ग्रस्त लोगों से मिलने जाने में कोई अपराध नहीं है.'
I am extremely disturbed at the way Priyanka was manhandled by the woman cops. While one held her by the throat, the other woman cop pushed her & she fell down.
— Robert Vadra (@irobertvadra) December 29, 2019
But she was determined & she travelled on a two-wheeler to meet family members of Former IPS officer SR Darapuri.1/2 pic.twitter.com/xr597Alk9P
हालांकि, सोशल मीडिया पर लगाए गए आरोपों के खिलाफ लखनऊ की सीनियर पुलिस ऑफिसर अर्चना सिंह ने सफाई देते हुए कहा, 'सोशल मीडिया के जरिए लगाए जा रहे आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है. पुलिस ने प्रियंका गांधी का गला नहीं पकड़ा और न ही उन्हें धक्का दिया.'
Video: पुलिस वालों ने मेरा गला पकड़ा, धक्का दिया: प्रियंका गांधी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं