विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2015

'सांप-चंदन' वाले ट्वीट विवाद के बाद नीतीश मिले 'बड़े भाई' लालू से

'सांप-चंदन' वाले ट्वीट विवाद के बाद नीतीश मिले 'बड़े भाई' लालू से
लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की हालिया 'सांप-चंदन' टिप्पणी से सहयोगी आरजेडी खेमे में खलबली मचने के बाद मुख्यमंत्री परोक्ष रूप से विवादों को दूर करने के लिए गुरुवार रात आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मिले।

आरजेडी प्रमुख के करीबी सहयोगी और विधान पार्षद भोला यादव ने बताया कि नीतीश कुमार बिना किसी सुरक्षा घेरे के रात में करीब 10 बजे लालू प्रसाद के आवास पर गए और 'बड़े भाई' (लालू प्रसाद) के साथ एक घंटे तक रहे। नीतीश कुमार सात सर्कुलर रोड बंगला में रहते हैं। यह लालू के निवास से कुछ ही दूरी पर है।

फोटोग्राफरों ने घर से बाहर निकलते समय लालू और नीतीश की तस्वीरें उतारी। दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर तस्वीरें खिंचवाई। यह दोनों के बीच एकता का संकेत है। लालू से पूछा गया कि नीतीश के ट्वीट पर क्या कोई भ्रम था? लालू ने संवाददाताओं से कहा कि कोई भ्रम था ही नहीं, तो उसे दूर करने का सवाल कहां से उठता है।

उन्होंने कहा, पहले भाजपा कहती थी कि हम साथ आ ही नहीं सकते और अब यह हो गया है तो आधारहीन आरोप लगाकर परेशानी पैदा करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, हमने आगामी बिहार चुनावों को लेकर रणनीति पर बात की। बैठक के बारे में पूछे जाने पर विवाद को तवज्जो नहीं देते हुए नीतीश ने कहा, चलिए हो गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, बिहार विधानसभा चुनाव 2015, आरजेडी, जेडीयू, Nitish Kumar, Lalu Prasad Yadav, Bihar Assembly Polls 2015, RJD, JDU