यह ख़बर 18 जून, 2014 को प्रकाशित हुई थी

गोवा में विधायकों के विदेश दौरा विवाद के बाद कर्नाटक के विधायक करेंगे विदेशी दौरा

बेंगलूर:

हाल के महीनों में जनप्रतिनिधियों की विदेश यात्रा पर मचे हो-हल्ला के बीच कर्नाटक के विधायक अब समिति के सदस्य के बजाय विशेष विषयों पर बनी टीम के रूप में विदेश दौरे पर भेजे जाएंगे।

विधानसभाध्यक्ष के थिमप्पा ने कहा कि अलग-अलग विषयों पर करीब ऐसी 30-40 टीमें बनाई जाएंगी।

विधानसभा सचिव की अगुवाई वाली एक समिति की सिफारिशों के आधार पर यह निर्णय लिया गया है। विधायकों के कुछ दौरों पर हो-हल्ला मचने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने विदेश यात्रा के संबंध दिशा-निर्देश तय करने के लिए यह समिति बनाई थी।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पिछले साल सितंबर एवं अक्तूबर पांच विधायी समितियों के सदस्यों के दौरे को लेकर आलोचना हुई थी क्योंकि तब माना गया था कि इन यात्राओं से सरकारी खजाने पर आठ करोड़ रुपये का बोझ पड़ा। प्रत्येक समिति में करीब 20 विधायक थे। विधायकों के साथ 15 अधिकारी भी यात्रा पर गए थे।