विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2014

गोवा में विधायकों के विदेश दौरा विवाद के बाद कर्नाटक के विधायक करेंगे विदेशी दौरा

बेंगलूर:

हाल के महीनों में जनप्रतिनिधियों की विदेश यात्रा पर मचे हो-हल्ला के बीच कर्नाटक के विधायक अब समिति के सदस्य के बजाय विशेष विषयों पर बनी टीम के रूप में विदेश दौरे पर भेजे जाएंगे।

विधानसभाध्यक्ष के थिमप्पा ने कहा कि अलग-अलग विषयों पर करीब ऐसी 30-40 टीमें बनाई जाएंगी।

विधानसभा सचिव की अगुवाई वाली एक समिति की सिफारिशों के आधार पर यह निर्णय लिया गया है। विधायकों के कुछ दौरों पर हो-हल्ला मचने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने विदेश यात्रा के संबंध दिशा-निर्देश तय करने के लिए यह समिति बनाई थी।

पिछले साल सितंबर एवं अक्तूबर पांच विधायी समितियों के सदस्यों के दौरे को लेकर आलोचना हुई थी क्योंकि तब माना गया था कि इन यात्राओं से सरकारी खजाने पर आठ करोड़ रुपये का बोझ पड़ा। प्रत्येक समिति में करीब 20 विधायक थे। विधायकों के साथ 15 अधिकारी भी यात्रा पर गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कर्नाटक के विधायक, कर्नाटक सरकार, विधायकों का विदेश दौरा, Karnataka MLAs, Karnataka Government, MLAs Foreign Tour