घरेलू शेयर बाजार ने आम बजट पर उत्साहीन प्रतिक्रिया दी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पेश किया. वित्तमंत्री का बजट भाषण आरंभ होने पर प्रमुख संवेदी सूचकांकों में गिरावट आ गई, जबकि इससे पहले सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी का रुख बना रहा. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स दोपहर 12.42 बजे 27.77 अंकों यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 39,880.29 पर कारोबार कर रहा था.
बजट 2019: टैक्स स्लैब नहीं बदला, घर-गाड़ी खरीदने पर छूट की घोषणा
इससे पहले सेंसेक्स 188 अंक लुढ़ककर 39,719.85 पर आ गया जबकि सेंसेक्स सुबह मजबूती के साथ 39,990.40 पर खुला और 40,032.41 तक उछला.
Budget 2019: 'न खाता न बही, जो निर्मला कहें वो सही ': बजट पर योगेंद्र यादव ने कसा तंज
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 8.15 अंकों यानी 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 11,938.60 पर कारोबार कर रहा था जबकि इससे पहले निफ्टी मजबूती के साथ 11,964.75 पर खुला लेकिन 11,981.75 तक उछला लेकिन बजट पेश होने के बाद 11,880.85 तक लुढ़क गया.
(इनपुट आईएएनएस से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं