सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने गुरुवार को कहा कि एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित COVID-19 वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी है और भारतीय परीक्षण सभी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए सुचारू रूप से आगे बढ़ रहे हैं. एस्ट्राज़ेनेका और ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय ने एक विनिर्माण त्रुटि को स्वीकार किया, जो कि उनके प्रयोगात्मक COVID-19 वैक्सीन के प्रारंभिक परिणामों के बारे में सवाल उठा रहा है.
गलती के बारे में बताते हुए ये बयान कंपनी और विश्वविद्यालय द्वारा शॉट्स को "अत्यधिक प्रभावी" बताने के दिनों के बाद आया. इस बात का कोई उल्लेख नहीं किया गया कि कुछ प्रतिभागियों को पहले दो शॉट्स में अपेक्षा के अनुसार वैक्सीन क्यों नहीं मिली. लोगों को धैर्य रखने और न घबराने के लिए कहा गया है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने एक बयान में कहा, "एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी है. यहां तक कि सबसे कम प्रभावकारिता परिणाम 60-70% हैं, जिससे वायरस के खिलाफ यह एक व्यवहार्य वैक्सीन है. "
यह भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना के मामले 5.5 लाख के पार, पिछले 24 घंटे में 5475 नए मरीज आए सामने
बयान में कहा गया, 'विभिन्न आयु वर्गों के विभिन्न खुराक रूपों में मामूली बदलाव और प्रभावकारिता होगी.' उन्होंने कहा, "हमें धैर्य रखना चाहिए और घबराना नहीं चाहिए." SII भारत में AstraZeneca-Oxford-COVID-19 वैक्सीन का क्लिनिकल परीक्षण कर रहा है.
एसआईआई ने कहा, "भारतीय ट्रायल सभी आवश्यक प्रक्रियाओं और प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन के साथ सुचारू रूप से चल रहा है. अब तक, कोई चिंता नहीं है. हालांकि, हम उस डेटा से गुजर रहे हैं जो उपलब्ध है और जरूरत पड़ने पर आगे बयान देगा."
इस हफ्ते की शुरुआत में, एस्ट्राजेनेका ने यूके और ब्राजील में अपने COVID-19 वैक्सीन के नैदानिक परीक्षणों के एक अंतरिम विश्लेषण में कहा कि यह औसतन 70 प्रतिशत प्रभावी था, जो घातक वायरस को रोकने के लिए आशाजनक परिणामों की घोषणा करने वाला तीसरा ड्रगमेकर बन गया.
कंपनी ने यह भी कहा था कि ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के साथ विकसित वैक्सीन, एक खुराक में 90 प्रतिशत प्रभावकारिता दिखाती है, जब टीके को आधी खुराक के रूप में दिया जाता है, कम से कम एक महीने बाद पूरी खुराक दी जाती है, जबकि एक अन्य खुराक कम से कम एक महीने के दौरान दो पूर्ण खुराक के रूप में दिए जाने पर 62 फीसदी प्रभावकारिता देखी गई.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं