संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु को क्षमादान देने के मुद्दे पर चर्चा के लिए जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा में प्रस्ताव 28 को सदन पटल पर रखा जाएगा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
श्रीनगर:
संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरु को क्षमादान देने के मुद्दे पर चर्चा के लिए जम्मू एवं कश्मीर विधानसभा में प्रस्ताव 28 सितम्बर को सदन पटल पर रखा जाएगा। निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद ने इस आशय का प्रस्ताव विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष पेश किया है। सदन पटल पर रखे जाने वाले प्रस्तावों की जानकारी शनिवार को विधानसभा सचिवालय में मीडिया की मौजूदगी में दी गई। बताया गया कि सदन पटल पर कुल सात प्रस्ताव रखे जाएंगे जिनमें लंगाते विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले इंजीनियर राशिद का प्रस्ताव दूसरे स्थान पर है। विधानसभा सचिवालय के एक अधिकारी ने कहा, "सदन पटल पर राशिद का प्रस्ताव अब 28 सितम्बर को रखा जाएगा।" ज्ञात हो कि राशिद ने अफजल गुरु को माफी दिए जाने की मांग सम्बंधी प्रस्ताव विधानसभा में लाने के निर्णय की घोषणा इस महीने की शुरुआत में ही की थी। विपक्षी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) पहले ही कह चुकी है कि वह प्रस्ताव के पक्ष में मत देगी। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला द्वारा जारी बयान के मुताबिक सत्तारूढ़ नेशनल कांफ्रेंस इस मुद्द पर फैसला पार्टी के संरक्षक फारूक अब्दुल्ला की अध्यक्षता में होने वाली विधायक दल की बैठक में लेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अफजल, क्षमादान, कश्मीर, विधानसभा, चर्चा