विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2021

अफगानिस्तान संकटः UP के 17 लोग काबुल में फंसे, सरकार से लगाई सुरक्षित वापसी की गुहार

कई भारतीय अफगानिस्तान में फंस गए हैं. जिनमें से कई लोगों ने भारत सरकार से सुरक्षित वापसी की गुहार लगाई है.

अफगानिस्तान संकटः UP के 17 लोग काबुल में फंसे, सरकार से लगाई सुरक्षित वापसी की गुहार
उत्तर प्रदेश के 17 लोग भी काबुल में फंस गए हैं.
नई दिल्ली:

अफगानिस्तान (Afghanistan) के लगभग पूरे इलाके पर तालिबान (Taliban) ने कब्जा जमा लिया है. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल (Kabul) पर भी अब तालिबान का नियंत्रण हैं. ऐसे में कई भारतीय अफगानिस्तान में फंस गए हैं. जिनमें से कई लोगों ने भारत सरकार (Indian Government) से सुरक्षित वापसी की गुहार लगाई है. उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) से रोजगार की तलाश में अफगानिस्तान पहुंचे 17 लोग भी काबुल में फंस गए हैं. उन्होंने भी भारत सरकार से सुरक्षित घरों तक पहुंचाने की गुहार लगाई है.

इन लोगों में चंदौली जिले के अमोहपुर गांव के सूरज भी हैं. सूरज काबुल के एक कारखाने में वेल्डिंग का काम करने के लिए अफगानिस्तान पहुंचे थे. उनका कहना है कि कारखाने के मालिक ने उनका पासपोर्ट अपने पास रखवा लिया था. अब उनके पास वापसी के लिए पासपोर्ट भी नहीं है. 

अफगानिस्तान में पाक.चीन का खतरनाक गठजोड़ क्या खतरनाक रूप लेगाए रक्षा विशेषज्ञ ने भारत को सतर्क रहने की दी सलाह

सूरज के पिता बुधिराम लकवा के शिकार हैं और अपने बेटे के लिए बेहद परेशान हैं. सूरज की पत्नी रेखा भी अफगानिस्तान के हालातों के बारे में जानने के बाद काफी डरी हुई हैं. सूरज का तीन साल का बेटा है. 

रेखा ने बताया कि पति से रोजाना बात होती है. उन्होंने कहा कि कारखाने के मालिक के पास सूरज का पासपोर्ट था और वह भाग गया है.

काबुल एयरपोर्ट के हालात देख पेंटागन में बैठे अमेरिकी सैन्य अधिकारी कड़वा घूंट पीकर रह गए

सूरज और उनके साथियों का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह काफी बेचैन नजर आ रहे हैं. अफगानिस्तान के हालात को देखते हुए वे जल्द से जल्द भारत लौटना चाहते हैं. 

बता दें कि अफगानिस्तान में हालात ठीक नहीं है और स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में सुरक्षित ठिकानों की तलाश में काबुल छोड़कर जा रहे हैं. वहीं अमेरिका सहित अन्य देशों ने भी अपने नागरिकों को निकालने के लिए कोशिश तेज कर दी है. 

अफगानिस्तान में भारत के चल रहे हैं तकरीबन 22,500 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट, अब आगे क्या?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com