बेंगलुरू : बेंगलुरू में चल रहे एयरो इंडिया शो में जलवा ऐरोबैटिक टीमों का है, और ऐसी ही एक टीम है यूके से आई 'याकोवलेव'। इस टीम के पायलट तो यूके से हैं, लेकिन जहाज रूसी हैं।
ये सभी पायलट 'याक 52' जहाजों पर आसमान में करतब दिखा रहे है। इस शो में इनके चार विमान हिस्सा ले रहे हैं, जो लोगों का दिल लगातार जीत रहे हैं। वैसे भी दुनिया में इस तरह के कुल 30 विमान ही बचे हैं।
टीम 12 साल पुरानी है और अभी तक 11 देशों में 1,200 बार अपना प्रदर्शन कर चुके हैं। इस टीम ने कई बार वर्ल्ड ऐरोबैटिक चैम्पियनशिप भी जीती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एयरो इंडिया शो, बेंगलुरू में एयर शो, टीम याकोवलेव, याक-52 विमान, हवाई करतब, Aero India Show, Air Show In Bengaluru, Team Yakovlev, Yak-52 Planes