चाईबासा:
अपने बीमार पड़ोसी को डॉक्टर के पास ले जाने की सलाह देना झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में एक महिला को महंगा पड़ गया, जिसकी कीमत उसे अपनी जान गंवाकर चुकानी पड़ी। पड़ोसी की मौत के बाद उसे डायन करार दे दिया गया और स्थानीय लोगों ने कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान बासुमती गोप (45) के रूप में की गई है। गुआ पुलिस थाना के घटकुरी गांव में स्थानीय लोगों ने बीती रात उसकी हत्या कर दी। दरअसल, उसने अपने पड़ोसी बुधराम बोबूंगा के परिवार के सदस्यों को अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाने को कहा था। वह कुछ दिन से बीमार था।
हालांकि, परिवार के लोगों ने उसकी सलाह पर ध्यान नहीं दिया और बोबूंगा की 21 जुलाई को मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी शनिवार रात बासुमती के घर में घुस गए और तीर कमान से उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान बासुमती गोप (45) के रूप में की गई है। गुआ पुलिस थाना के घटकुरी गांव में स्थानीय लोगों ने बीती रात उसकी हत्या कर दी। दरअसल, उसने अपने पड़ोसी बुधराम बोबूंगा के परिवार के सदस्यों को अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाने को कहा था। वह कुछ दिन से बीमार था।
हालांकि, परिवार के लोगों ने उसकी सलाह पर ध्यान नहीं दिया और बोबूंगा की 21 जुलाई को मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी शनिवार रात बासुमती के घर में घुस गए और तीर कमान से उसकी हत्या कर दी।