यह ख़बर 10 जून, 2013 को प्रकाशित हुई थी

आडवाणी का इस्तीफा एनडीए की सेहत के लिए ठीक नहीं : शरद यादव

खास बातें

  • बीजेपी के सभी पदों से पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के इस्तीफे पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए के अहम सदस्य जेडीयू ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि यह गठबंधन के सेहत के लिए ठीक नहीं है।
नई दिल्ली:

बीजेपी के सभी पदों से पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के इस्तीफे पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी एनडीए के अहम सदस्य जेडीयू ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि यह गठबंधन के सेहत के लिए ठीक नहीं है।

एनडीए के संयोजक और जेडीयू के अध्यक्ष शरद यादव ने कहा है कि आडवाणी के इस्तीफे के बाद उन्हें भी अपनी पार्टी की बैठक बुलानी होगी, क्योंकि गोवा की बैठक में दिए गए कई बयानों से जेडीयू इत्तेफाक नहीं रखती। उन्होंने कहा कि अटलजी और आडवाणी ने एनडीए का गठन किया था। आडवाणी एनडीए के अध्यक्ष हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com