
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पनडुब्बी भेदी युद्ध विशेषज्ञ एडमिरल देवेंद्र कुमार जोशी ने शुक्रवार को नए नौसेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाल लिया। 58-वर्षीय जोशी ने एडमिरल निर्मल वर्मा की जगह ली है।
नौसेना की पश्चिमी कमान के कमांडर रहे जोशी ने ऐसे समय नौसेना का प्रभार संभाला है, जब यह दो विमानवाहक पोतों के संचालन और बड़ी संख्या में युद्धपोत, लंबी दूरी तक निगरानी रखने वाले विमानों और पनडुब्बियों को शामिल करने के लिए तैयार है। उनका कार्यकाल तीन साल का होगा।
जोशी अंडमान-निकोबार द्वीप कमान और यहां एकीकृत रक्षा स्टाफ मुख्यालय के प्रभारी भी रहे चुके हैं। उन्होंने विजाग स्थित पूर्वी बेड़े का भी नेतृत्व किया है। 1974 में नौसेना में अधिकारी के रूप में शामिल हुए जोशी विमानवाहक पोत 'आईएनएस विराट', गाइडेड मिसाइल विनाशक 'रणवीर' और 'आईएनएस कुठार' की कमान भी संभाल चुके हैं। अमेरिका के नेवल वॉर कॉलेज से स्नातक जोशी मुंबई स्थित नेवल वॉरफेयर कॉलेज और यहां के नेशनल डिफेंस कॉलेज में भी अध्ययन कर चुके हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
देवेंद्र कुमार जोशी, नए नौसेना प्रमुख, एडमिरल निर्मल वर्मा, New Navy Chief, Devendra Kumar Joshi, Admiral Devendra Kumar Joshi, Admiral Nirmal, Indian Navy