मुंबई:
महाराष्ट्र के सूचना आयुक्त रामानंद तिवारी ने राज्यपाल को अपना छुट्टी का आवेदन सौंप दिया है। उन्होंने विपक्ष द्वारा उन्हें हटाए जाने की मांग के बीच अपना छुट्टी का आवेदन सौंपा है। तिवारी के पुत्र का भी विवादास्पद आदर्श हाउसिंग सोसाइटी में एक फ्लैट है। राजभवन प्रवक्ता ने कहा, तिवारी ने राज्यपाल को छुट्टी का आवेदन सौंपा था। उन्हें इस मामले पर अब भी फैसला करना है। शिवसेना नेता सुभाष देसाई ने कहा है कि सरकार को तिवारी को आदर्श घोटाले में उनकी कथित संलिप्तता के लिए बर्खास्त कर देना चाहिए। तिवारी पूर्व आईएएस अधिकारी रहे हैं। गत तीन जनवरी को एक अन्य पूर्व नौकरशाह सुभाष लाला ने राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्य के पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने घोटाले से कथित तौर पर अपने संबंधों को लेकर इस्तीफा दिया था। अशोक चव्हाण को गत नवंबर में तब मुख्यमंत्री का पद छोड़ने के लिए मजबूर किया गया था, जब इस बात का खुलासा हुआ था कि उनकी दिवंगत सास समेत अन्य रिश्तेदारों का आदर्श सोसाइटी में फ्लैट है।