यह ख़बर 14 जून, 2011 को प्रकाशित हुई थी

रक्षा मंत्रालय से 'गायब' हुए आदर्श फाइल के कुछ और पृष्ठ

खास बातें

  • विवादास्पद आदर्श आवास सोसायटी से संबंधित फाइलों के कुछ पृष्ठ शहर के रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय से लापता हो गए हैं।
मुंबई:

विवादास्पद आदर्श आवास सोसायटी से संबंधित फाइलों के कुछ पृष्ठ शहर के रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय से लापता हो गए हैं। इस घोटाले की जांच कर रहे न्यायिक आयोग को यह जानकारी दी गई। रक्षा मंत्रालय के वकील धीरेन शाह ने दो सदस्यीय आयोग को सूचित किया कि मेजर जनरल एसएस जोग और सेना मुख्यालय (महाराष्ट्र, गुजरात) के तत्कालीन जीओसी एआर कुमार के बीच हुए संवाद की एक खास नोटिंग फाइलों से लापता है। शाह ने कहा, मार्च-अप्रैल 2000 में की गई यह नोटिंग जोग के बारे में है जो कुमार के तत्कालीन प्रशासनिक अधिकारी थे। यह नोटिंग आदर्श सोसायटी के निर्माण के लिए मुंबई के कलेक्टर को सेना द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाणपत्र को लेकर असहमति के बारे में है। उन्होंने कहा, सीबीआई द्वारा दर्ज मामले में आरोपी कुमार ने जोग की नोटिंग पर ध्यान नहीं दिया और उन्हें निर्देश दिया कि कलेक्टर को अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी कर दिया जाए। आयोग फिलहाल जोग का बयान दर्ज कर रहा है।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com