विज्ञापन
This Article is From Apr 05, 2016

प्रत्यूषा बनर्जी के ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह पर खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज

प्रत्यूषा बनर्जी के ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह पर खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज
इंस्टाग्राम पर पोस्‍ट किया गया राहुल और प्रत्यूषा का फोटो।
नई दिल्ली: मुंबई पुलिस ने टीवी एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी के ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह पर खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में केस दर्ज किया है। गौरतलब है कि टीवी सीरियल 'बालिका वधु' में केंद्रीय भूमिका निभाने वाली 24 वर्ष की प्रत्यूषा बनर्जी गोरेगांव स्थित अपने घर में शुक्रवार शाम पंखे से लटकी पाई गई थीं। पुलिस ने इस मामले में प्रत्यूषा के मंगेतर राहुल से पूछताछ की थी।

एक प्रोडक्शन कंपनी चलाने वाले राहुल राज इस समय सीने में दर्द और ब्लड प्रेशर कम होने की शिकायत के बाद कांदीवली के अस्पताल में हैं। राहुल को रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि अब उन्हें आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। उनके वकील नीरज गुप्‍ता के अनुसार, राहुल की हालत अब भी ठीक नहीं है और वे सदमे में हैं। प्रत्यूषा की खुदकुशी से जुड़े मामले में पुलिस दंपती के दोस्तों से भी बातचीत करेगी। प्रत्यूषा के करीब 10 सहयोगियों ने मामले की पड़ताल में पुलिस के समक्ष मदद की पेशकश की है। मुंबई की वकील फाल्गुनी ब्रह्मभट्ट ने बताया, 'मैंने 10 लोगों की सूची बांगुर नगर पुलिस स्टेशन को दी है और उन्‍होंने जल्द ही मामले से जुड़ी जानकारी के लिए बुलाया जा सकता है।' इन 10 लोगों की पहचान फिलहाल उजागर नहीं की गई है।

------------------------------------------------------------------------------------------------------
पढ़ें, प्रत्यूषा की खुदकुशी के बाद 'असंवेदनशील' ट्वीट कर मीडिया के निशाने पर आईं हेमा मालिनी
------------------------------------------------------------------------------------------------------

प्रत्यूषा के दोस्त काम्या पंजाबी और विकास गुप्ता ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेस कर बताया कि टीवी एक्ट्रेस के राहुल से संबंध बिगड़ चुके थे। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रत्‍यूषा को यह लगने लगा था कि राहुल उसके साथ धोखा कर रहा है। यही नहीं, उसने प्रत्यूषा को सार्वजनिक स्थान पर थप्पड़ भी मारा था। राहुल राज की पूर्व गर्लफ्रेंड सलोनी शर्मा ने भी कथित तौर पर प्रत्यूषा से मारपीट की थी।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई पुलिस, प्रत्यूषा बनर्जी, मंगेतर, राहुल राज सिंह, केस दर्ज, Mumbai Police, Pratyusha Banerjee, Rahul Raj Singh, Booked, Fiance
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com