विज्ञापन
This Article is From Feb 27, 2017

रामजस विवाद: मैं पुलिस आयुक्त के साथ लगातार संपर्क में हूं, सावधानी बरते पुलिस-राजनाथ सिंह

रामजस विवाद: मैं पुलिस आयुक्त के साथ लगातार संपर्क में हूं, सावधानी बरते पुलिस-राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह(फाइल फोटो)
वाराणसी: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि वह रामजस कॉलेज में झड़प से पैदा हुए हालात को लेकर लगातार दिल्ली पुलिस के संपर्क में हैं. उन्होंने दिल्ली पुलिस से इस मामले में सावधानी बरतने को कहा है.

केंद्रीय मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, "मैंने दिल्ली पुलिस से संयम से काम लेने को कहा है, ताकि कोई गलती नहीं हो. मैं पुलिस आयुक्त के साथ लगातार संपर्क में हूं."

दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में एबीवीपी सदस्यों द्वारा जबरन एक सेमिनार रद्द कराए जाने के बाद 22 फरवरी को हिंसक संघर्ष हुआ. दिल्ली पुलिस पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं को नहीं रोकने का आरोप लगाया गया है. साथ ही छात्रों व पत्रकारों की पिटाई का आरोप भी है.

इस मामले में तीन पुलिसकर्मियों को बीते सप्ताह निलंबित कर दिया गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रामजस कॉलेज, रामजस कॉलेज में हंगामा, दिल्‍ली पुलिस, राजनाथ सिंह, Ramjas College Violence, Ramjas College, Delhi Police, Rajnath Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com