मेरठ:
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना मवाना क्षेत्र में सोमवार को एक 17-वर्षीय छात्रा पर तेजाब फेंकने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। तेजाब से झुलसी छात्रा को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना मवाना प्रभारी के अनुसार घटना दोपहर तब हुई, जब छात्रा मवाना के एक कॉलेज में परीक्षा देकर घर लौट रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि आरोपी हमलावर युवक जिनकी संख्या तीन थी, एक बाइक पर सवार होकर आए थे। घटना के बाद वह इसी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।
छात्रा का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि तेजाब से छात्रा का चेहरा काफी झुलस गया है। हालांकि उसकी आंखें बच गई हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तेजाब हमला, एसिड अटैक, मेरठ एसिड अटैक, लड़की पर तेजाब फेंका, Acid Attack, Acid Thrown On Girl, Meerut Acid Attack