Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कहा जा रहा है कि उसने शर्ट से फांसी लगा ली। सूत्र बता रहे हैं कि जेल से मिली सूचना के अनुसार सेल की सलाखों से कथित तौर पर राम सिंह ने फांसी लगाई है। सिंह को 16 दिसम्बर की घटना में 13 मामलों में आरोपी बनाया गया था।
अधिकारी के मुताबिक मामले के मुख्य आरोपी 33 वर्षीय राम सिंह ने तड़के करीब पांच बजे तिहाड़ जेल की जेल नंबर 3 के वार्ड नंबर 5 में कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। उसे तुरंत दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सिंह को 16 दिसम्बर की इस घटना में 13 मामलों में आरोपी बनाया गया था।
कहा जा रहा है कि उसने शर्ट और दरी से फांसी लगा ली। सूत्र बता रहे हैं कि जेल से मिली सूचना के अनुसार कथित सेल की सलाखों से राम सिंह ने फांसी लगाई है। जिस बस में 23 वर्षीय पैरामेडिकल की छात्रा के साथ गैंगरेप किया गया था उस बस ड्राइवर राम सिंह था।
सूत्र बता रहे हैं कि जेल में इस केस से जुड़े लोगों पर निगरानी रखने के लिए खास इंतजाम किए गए थे। इन खास इंतजामों में तमिलनाडु पुलिस के जवानों की तैनाती के अलावा जेल अधिकारियों के कुछ खास कैदियों को भी सेल में रखा गया था। कहा जा रहा है कि इनकी तैनाती इसलिए की गई थी कि कहीं कोई आत्महत्या न कर ले।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली गैंगरेप, महिपालपुर गैंगरेप, बस में रेप, राम सिंह, खुदकुशी, Ram Singh, Suicide, Delhi Gangrape, Mahipalpur Gangrape, Rape In Bus