विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2022

ट्विटर पर दोहरा मानदंड अपनाने और हिंदुओं की भावनाएं रौंदने का आरोप

दिल्ली उच्च न्यायालय में ट्विटर के एक खाताधारक ने आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया मंच पर एक तरफ जहां हिंदू भावनाओं को कुचलने की अनुमति दी जाती है, वहीं अन्य समुदायों की भावनाओं का सम्मान किया जाता है

ट्विटर पर दोहरा मानदंड अपनाने और हिंदुओं की भावनाएं रौंदने का आरोप
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

ट्विटर के एक खाताधारक ने दिल्ली उच्च न्यायालय से कहा है कि ट्विटर खुले तौर पर दोहरे मानदंड अपना रहा है. उसने आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया मंच पर एक तरफ जहां हिंदू भावनाओं को कुचलने की अनुमति दी जाती है, वहीं अन्य समुदायों की भावनाओं का सम्मान किया जाता है.

वोकफ्लिक्स, जिसका ट्विटर अकाउंट पहले निलंबित कर दिया गया था और फिर नफरत फैलाने वाले भाषण को बढ़ावा देने के आरोप में ट्विटर द्वारा हटा दिया गया था, ने दलील में कहा है, '' ऐसा लगता है कि प्रतिवादी संख्या-2 (ट्विटर) की एक नीति है जिसके तहत हिंदू भावनाओं को कुचलने की अनुमति दी जाती है, जबकि अन्य समुदायों की भावनाओं के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाता है.''

उच्च न्यायालय बुधवार को इस याचिका समेत उन अन्य याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करने वाला है, जिसमें सोशल मीडिया मंच द्वारा उनके अकाउंट के निलंबन और हटाने को चुनौती दी गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: