यह ख़बर 07 जनवरी, 2011 को प्रकाशित हुई थी

आरुषि के पिता को मिलेगी क्लोज़र रिपोर्ट की कॉपी

खास बातें

  • आरुषि हत्याकांड को लेकर सीबीआई की क्लोज़र रिपोर्ट पर सुनवाई टल गई है, और अब यह 21 जनवरी को होगी।
गाज़ियाबाद:

आरुषि हत्याकांड को लेकर सीबीआई की क्लोज़र रिपोर्ट पर सुनवाई टल गई है, और अब यह 21 जनवरी को होगी। कोर्ट ने आरुषि के पिता राजेश तलवार को क्लोज़र रिपोर्ट की एक कॉपी सौंपे जाने का भी आदेश दिया है। सीबीआई के वकील ने इस मांग का यह कहकर विरोध किया था कि चूंकि तलवार मामले में आरोपी हैं, और पहले गिरफ्तार हो चुके हैं, सो, उन्हें प्रति नहीं दी जानी चाहिए। परंतु अदालत ने इस तर्क को ठुकरा दिया। करीब ढाई साल पुराने इस केस की जांच बंद करने की सीबीआई की याचिका पर आरुषि के पिता राजेश तलवार और मां नूपुर की याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी थी। दोनों ने केस बंद न करने की अपील की थी। गौरतलब है कि 14 साल की आरुषि और राजेश तलवार के नौकर हेमराज की 15 मई, 2008 को बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। 29 दिसंबर, 2010 को सीबीआई ने आरुषि के पिता के तीनों नौकरों राजकुमार, कृष्णा और विजय मंडल को क्लीन चिट देते हुए मामले को बंद करने की रिपोर्ट दाखिल की थी। इस बीच आरुषि के घरवालों और उनके सगे−संबंधियों ने हत्यारों को बेनकाब करने और उन्हें सज़ा दिलाने की मांग को लेकर गुरुवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन भी किया था। उन्होंने मोमबत्तियां जलाकर प्रार्थना की। जंतर−मंतर पर हुई इस प्रार्थना सभा में आरुषि के स्कूल के दोस्तों ने भी हिस्सा लिया तथा मौजूद सभी लोगों ने मामले की जांच आगे बढ़ाने और हत्यारों को सज़ा दिलाने की अपील की।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com