चहुंओर फैले भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के उद्देश्य से शुरू किए गए दिल्ली सरकार के एंटी-करप्शन हेल्पलाइन नंबर पर पहले तीन घंटे में लगभग 300 शिकायती कॉल आए।
दरअसल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए यह हेल्पलाइन नंबर (011−27357169) जारी किया था, जिस पर फोन कर आम लोग रिश्वत लेने या मांगने वालों की सूचना दे सकते हैं।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस अवसर पर कहा कि अब दिल्ली का हर शख्स एंटी-करप्शन इंस्पेक्टर है, और वह भ्रष्टाचार के मामलों में स्टिंग ऑपरेशन कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा था कि इसका तरीका सिखाने के लिए सरकार तैयार है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति इस हेल्पलाइन का दुरुपयोग करता है तो उसे भी सरकार पकड़ेगी। केजरीवाल ने कहा कि अगले पांच-छह दिनों में एक और नंबर जारी किया जाएगा, जिसे याद रखना लोगों के लिए आसान होगा।
हालांकि यह हेल्पलाइन नंबर सिर्फ सलाह के लिए है, शिकायत दर्ज कराने के लिए नहीं। केजरीवाल का मानना है कि इससे छोटे स्तर की रिश्वतखोरी पर लगाम लगेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं