विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2015

पंजाब में आप जीतेगी, नवजोत सिंह सिद्धू चाहें तो आप में उनका स्वागत है : मुख्यमंत्री केजरीवाल

पंजाब में आप जीतेगी, नवजोत सिंह सिद्धू चाहें तो आप में उनका स्वागत है : मुख्यमंत्री केजरीवाल
कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सदस्य नवजोत सिंह सिद्धू अगर आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल होना चाहते हैं, तो वह उनका स्वागत करेंगे।

केजरीवाल से यह पूछे जाने पर कि राजनीतिक महकमे में यह चर्चा है कि पंजाब में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में सिद्धू को आप के उम्मीदवार के तौर पर पेश किया जाएगा, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "हम नवजोत सिंह सिद्धू का स्वागत करेंगे, यदि वे आप में शामिल होना चाहते हैं।"केजरीवाल ने यह भी कहा कि वह पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत के प्रति आश्वस्त हैं।

 राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में केजरीवाल ने कहा, "वर्तमान में किए गए सर्वेक्षणों के मुताबिक, हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि पंजाब में हमारी जीत पक्की है। मुझे इस बात से कोई आश्चर्य नहीं होगा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम पंजाब में दोहराया जाएगा। जहां तक पार्टी के चेहरे की बात है, तो उसे सही समय पर पेश किया जाएगा।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, पंजाब चुनाव, नवजोत सिंह सिद्धू, आम आदमी पार्टी, Arvind Kejriwal, Punjab Election, Navjot Singh Siddhu