विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2015

आप विधायक कमांडो सुरिंदर सिंह,दिल्ली पुलिस को सौंपे जाएंगे

आप विधायक कमांडो सुरिंदर सिंह,दिल्ली पुलिस को सौंपे जाएंगे
अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के बड़े नेता आज दिल्ली पुलिस कमिश्नर बी.एस.बस्सी से मुलाक़ात करने जा रहे हैं ताकि वे अपने विधायक कमांडो सुरिंदर सिंह को पुलिस के हाथों सौंप सके। कमांडर सुरिंदर सिंह पर आप के पूर्व मंत्री जीतेंद्र तोमर की तरह फर्ज़ी डिग्री रखने का आरोप है। पार्टी नेता संजय सिंह ने कहा, 'हम आज शाम पुलिस कमिश्नर से मिलने वाले हैं ताकि हम कमांडो सुरिंदर सिंह को उन्हें सौंप सके।'

दिल्ली पुलिस इस मामले में सुरिंदर सिंह से पूछताछ कर चुकी है। हालांकि आम आदमी पार्टी का कहना है कि सुरिंदर सिंह के साथ धोखाधड़ी हुई है और वह बिल्कुल बेकसूर है। संजय सिंह ने कहा,'हमें लगता है कि सुरिंदर सिंह को आज गिरफ़्तार कर लिया जाएगा। लेकिन जिस यूनिवर्सिटी से उन्होंने पढ़ाई की है उसने लाखों लोगों को फर्ज़ी डिग्रियां बांटी है। कमांडो सुरिंदर भी उन्हीं लाखों लोगों में से एक है।'

इस प्रेस कॉफ्रेंस में संजय सिंह के साथ मौजूद कमांडो सुरिंदर सिंह ने कहा, 'मैंने एक ग़लत यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने की भूल की, लेकिन मेरे पास एक डिग्री है जो मुझे यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी करने पर दी गई है।'  आम आदमी पार्टी का दावा है कि केंद्र में बैठी बीजेपी, उनके नेताओं को निशाना बना रही है, उनके दो विधायक पहले से जेल में है।

आप विधायक जीतेंद्र तोमर भी फर्ज़ी सर्टिफिकेट मामले में पिछले एक महीने से जेल में है। वहीं, एक अन्य विधायक मनोज कुमार पिछले एक हफ्ते से ज़मीन विवाद के एक केस में जेल में बंद हैं। संजय सिंह के अनुसार, 'दिल्ली पुलिस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर पिछले कुछ दिनों से आप विधायकों के खिलाफ़ काफ़ी सक्रिय हो गई है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, पुलिस कमिश्नर, संजय सिंह, सुरिंदर सिंह, Aap Aadmi Party, Delhi Police BS Bassi, Surinder Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com