आम आदमी पार्टी ने विदेशी महिलाओं से अभद्र व्यवहार के मामले में फंसे दिल्ली के कानूनमंत्री सोमनाथ भारती का साथ देने का निर्णय किया।
पार्टी ने काफी मंथन के बाद इस संबंध में निर्णय लिया है। सूत्रों का कहना है कि भारती को पार्टी ने मीडिया से दूरी बनाने और अपने कुछ बयानों पर खेद व्यक्त करने की सलाह दी है।
पार्टी ने भारती को भाजपा नेता अरुण जेटली और वकील हरीश साल्वे के खिलाफ दिए बयान पर माफी मांगने की भी सलाह दी है।
वहीं पार्टी का कहना है कि इस बात का एक भी सबूत नहीं है कि भारती ने यूगांडा की महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया था।
गौरतलब है कि दिल्ली के कानूनमंत्री सोमनाथ भारती ने मालवीय नगर के खिरकी एक्सटेंशन इलाके में 15-16 की रात एक इलाके में आधी रात को छापा मारा। दिल्ली पुलिस के मना करने के बाद भी भारती के छापे कार्रवाई और विदेशी महिलाओं के साथ कथित अभद्र भाषा और धक्का-मुक्की की।
इस मामले में विदेशी महिलाओं की शिकायत और कानून को अपने हाथ में लेने के चलते महिला आयोगों के अलावा विपक्षी दलों ने सोमनाथ भारती पर कार्रवाई की मांग की है। महिला आयोग ने तो सोमनाथ भारती को अपने समक्ष उपस्थित होने का आदेश दिया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं