आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने कहा की 'हमें इस बात पर अचंभा है कि कल भारत सरकार ने सभी राज्यों को एक चिट्ठी भेजी है जिसमें उन्होंने यह कहा है कि कोई भी राज्य इस जानकारी को साझा नहीं करेगा कि कितनी वैक्सीन लगी और क्या वैक्सीन की उपलब्धता और क्या स्टॉक पोजीशन है.'उन्होंने कहा, 'हमें इस बात का अचंभा है कि केंद्र सरकार जिसका काम था कि व्यक्ति इन दिल्ली और देश के हर इंसान जिसकी उम्र 18 साल से ज्यादा है उसके लिए उपलब्ध कराएं लेकिन वह काम केंद्र सरकार ने नहीं किया आज दिल्ली में यह स्थिति है कि आज दिल्ली में वैक्सीनेशन 16 दिन बाद युवाओं के लिए शुरू हो पाया है.'
दिल्ली में शराब की होम डिलीवरी का नियम अधिसूचित, कल से होंगे लागू
आतिशी ने कहा कि केंद्र सरकार वैक्सीन उपलब्ध कराने की बजाय यह आदेश जारी करती है कि कि कोई भी राज्य इस जानकारी को साझा नहीं कर सकता की वैक्सीन उपलब्ध है या नहीं हमारा केंद्र सरकार से आग्रह है कि आप जानकारी छुपाने की बजाए वैक्सीन उपलब्ध कराने पर अपना ध्यान अपनी ऊर्जा केंद्रित करें.
आम आदमी पार्टी विधायक आतिशी रोजाना दिल्ली का वैक्सीनेशन बुलेटिन जारी करती हैं जिसमें बताया जाता है कि दिल्ली में रोज़ाना कितनी वैक्सीन लग रही हैं और अभी वैक्सीन का मौजूदा स्टॉक किस आयु वर्ग के लिए कितना है.
5 की बात: गृहमंत्री अमित शाह से मिले योगी, 2 दिन के दौरे पर आये यूपी के सीएम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं