आप विधायक सुरेंद्र सिंह पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

आप विधायक सुरेंद्र सिंह पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

आप विधायक सुरेंद्र सिंह (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के एक और विधायक पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। दिल्ली कैंट से विधायक सुरेंदर सिंह पर एक एनडीएमसी कमचारी की पिटाई के आरोप दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।

सुरिंदर पर मंगलवार को एनडीएम्सी कर्मचारी मुकेश साथ मारपीट करने, सरकारी काम में बाधा डालने और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप है। जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने करने के आरोप जिस कानून के तहत FIR दर्ज हुई है वो गैर ज़मानती अपराध है और दिल्ली पुलिस सूत्र बता रहे हैं कि वो विधायक को कभी भी गिरफ्तार कर सकते हैं।

तुगलक रोड थाने में सुरेंदर से बुधवार शाम को 3 घंटे पूछताछ भी हो चुकी है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस बारे में विधायक सुरेंदर का कहना है कि सभी आरोप झूठे हैं और एनडीएमसी कर्मचारी को उन्होंने एक रिक्शावाले से रिश्वत लेने से रोका तो इसलिए उनपर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।