नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की नेता राखी बिड़लान के जन्मदिन के समारोह में एक विवाद उनके नाम जुड़ गया। आरोप लगा कि उन्होंने किसी समर्थक से 11 लाख की गाड़ी गिफ़्ट में ली है। पार्टी सफाई दे रही है कि गाड़ी किसी और की है। लेकिन सूत्र कुछ और बोल रहे हैं।
बुधवार रात राखी बिड़लान के जन्मदिन के जलसे में ग्यारह लाख की ये सजी-धजी स्कोर्पियो भी नज़र आई। पहले खबर आई कि उनके किसी समर्थक ने इतनी महंगी गाड़ी उनको भेंट की है। शक इसलिए हुआ कि गाड़ी पार्किंग लॉट में नहीं, बिल्कुल सामने, अलग से खड़ी थी।
अगले ही दिन पार्टी ने राखी बिड़लान से बात कर कहा कि ये गाड़ी उनकी नहीं है।
पार्टी ने गाड़ी का जो कागज दिखाया है, उसमें आप के एक कार्यकर्ता अखिल प्रकाश का नाम है। लेकिन पार्टी के इस रुख़ से बेख़बर राखी बिड़लान के एक क़रीबी रिश्तेदार ने एनडीटीवी इंडिया को गाड़ी ख़रीद का अलग ब्योरा दिया।
इसके मुताबिक
- ये गाड़ी राखी बिड़लान परिवार ने ही ख़रीदी है
- इसमें मां की बचत के तीन लाख रुपये लगाए गए हैं
- बाकी लोन अखिल प्रकाश के नाम पर लिया गया है
- क्योंकि बिड़लान परिवार में किसी को लोन नहीं मिल रहा था।
जाहिर है, आप नेता राखी बिड़लान से पहली पूछताछ पर ही मीडिया को नसीहत देने लगे। सादगी और भ्रष्टाचार को अपनी पूंजी बनाने और बताने वाली आप पर हाल के दिनों में कई सवाल उठे हैं।
पार्टी के बागियों का इल्ज़ाम है कि वो अपने दाग़ियों को बचाती है। जाहिर है, राखी बिड़लान के मामले में सवाल ख़त्म नहीं हुए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
राखी बिड़लान, आम आदमी पार्टी, स्कॉर्पियो कार, अरविंद केजरीवाल सरकार, Rakhi Bidlan, AAM Admi Party, Scorpio, Arvind Kejriwal Government