प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:
आम आदमी पार्टी ने विदेशी योगदान (नियमन) कानून में केंद्र द्वारा प्रस्तावित किए गए बदलावों को तत्काल वापस लेने की मांग की।
आप ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली पर यह आरोप भी लगाया कि वह भाजपा और कांग्रेस को उन पर चल रहे विदेशी चंदा मामले के आरोपों से बचाने के लिए प्रयासरत हैं।
पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘जेटली ने जब 29 फरवरी को वित्त विधेयक पेश किया था तो पूर्वप्रभावी तरीके से एफसीआरए में संशोधन का प्रस्ताव रखा था, जिसका अब मीडिया ने खुलासा किया है। यह पूरी तरह से गैर-कानूनी और न्याय को कमजोर करने वाला कदम है क्योंकि मार्च 2014 में दिल्ली उच्च न्यायालय ने भाजपा और कांग्रेस दोनों को ही विदेशी चंदा स्वीकार करने का दोषी ठहराया था।’’
बयान में कहा गया, ‘‘उच्चतम न्यायालय ने उच्च न्यायालय के फैसले पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था।’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
आप ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली पर यह आरोप भी लगाया कि वह भाजपा और कांग्रेस को उन पर चल रहे विदेशी चंदा मामले के आरोपों से बचाने के लिए प्रयासरत हैं।
पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘‘जेटली ने जब 29 फरवरी को वित्त विधेयक पेश किया था तो पूर्वप्रभावी तरीके से एफसीआरए में संशोधन का प्रस्ताव रखा था, जिसका अब मीडिया ने खुलासा किया है। यह पूरी तरह से गैर-कानूनी और न्याय को कमजोर करने वाला कदम है क्योंकि मार्च 2014 में दिल्ली उच्च न्यायालय ने भाजपा और कांग्रेस दोनों को ही विदेशी चंदा स्वीकार करने का दोषी ठहराया था।’’
बयान में कहा गया, ‘‘उच्चतम न्यायालय ने उच्च न्यायालय के फैसले पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था।’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आम आदमी पार्टी, आप, विदेशी योगदान नियमन कानून, एफसीआरए, वित्तमंत्री अरुण जेटली, Aam Admi Party, AAP, FCRA, Arun Jaitley