विज्ञापन
This Article is From May 21, 2017

ईवीएम हैकिंग जांच कार्यक्रम : आप ने चुनाव आयोग की शर्तों पर आपत्ति जताई

आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि ईवीएम हैकिंग के लिए शर्ते रखना वैसा ही है जैसे किसी को हाथ-पैर बांध कर तैरने के लिए कहना.

ईवीएम हैकिंग जांच कार्यक्रम : आप ने चुनाव आयोग की शर्तों पर आपत्ति जताई
आम आदमी पार्टी ने पंजाब और दिल्ली में हार के बाद ईवीएम पर सवाल उठाए थे.
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) ने ईवीएम हैकिंग चुनौती के लिए चुनाव आयोग (ईसी) द्वारा घोषित कुछ शर्तों को लेकर आपत्ति जताई और मांग की कि विशेषज्ञों को मशीनों को खोलने की पूर्ण आजादी दी जानी चाहिए.

आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि ईवीएम हैकिंग के लिए शर्ते रखना वैसा ही है जैसे किसी को हाथ-पैर बांध कर तैरने के लिए कहना.

उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपने प्रदर्शन में दिखाया कि किस प्रकार ईवीएम का मदरबोर्ड बदला जा सकता है लेकिन चुनाव आयोग ने उस पर रोक लगा दी. अगर आप लोगों को मशीनें देखने और चिप हटाने का मौका नहीं देंगे तो किस प्रकार कोई यह साबित कर सकता है कि इसे हैक किया जा सकता है.’’ 

सिंह ने कहा कि 3 जून के प्रस्तावित कार्यक्रम के संबंध में और स्पष्टीकरण के लिए आप का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिलेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: