यह ख़बर 03 अगस्त, 2014 को प्रकाशित हुई थी

दिल्ली में आम आदमी पार्टी की रैली में दोबारा चुनाव कराने की मांग

नई दिल्ली:

भ्रष्टाचार-रोधी जन लोकपाल के लिए देशव्यापी आंदोलन से उपजी आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को मध्य दिल्ली के जंतर मंतर पर एक बड़ी रैली कर राष्ट्रीय राजधानी की ठिठकी हुई राजनीति में हलचल पैदा की। पार्टी ने त्रिशंकु विधानसभा को भंग कर फिर से चुनाव कराने की मांग उठाई।

रैली में आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, 'हम दिल्ली में फिर से चुनाव की मांग करने के लिए यहां इकट्ठे हुए हैं। हम चुनाव का सामना करने को तैयार हैं, मगर भाजपा और कांग्रेस चुनाव से भाग रही हैं।'

हजारों की संख्या में जुटे लोगों को संबोधित करते हुए दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री ने कहा कि दोनों सियासी पार्टियों (भाजपा व कांग्रेस) को फिर से विधानसभा चुनाव होने पर हारने का डर है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सिसोदिया ने कहा कि त्रिशंकु दिल्ली विधानसभा को भंग कर फिर से चुनाव कराना एकमात्र रास्ता है। उन्होंने कहा, 'हमारी यह मांग जब तक नहीं मानी जाएगी, हम जंतर मंतर पर बार-बार आते रहेंगे और आंदोलन जारी रखेंगे।'