आम आदमी पार्टी अभी अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं करेगी। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि आम आदमी पार्टी फिलहाल इस फैसले के लिए इंतजार करेगी।
सूत्र बताते हैं कि अरविंद केजरीवाल ही इस पद के प्रबल दावेदार के तौर पर देखे जा रहे हैं, लेकिन केजरीवाल अभी−अभी दिल्ली के मुख्यमंत्री पद पर बैठे हैं। ऐसे में वह कम से कम दो महीने दिल्ली में काम करना चाहते हैं।
पीएम दावेदार को लेकर आम आदमी पार्टी भले ही चुप हो, लेकिन पार्टी के अंदर केजरीवाल ही प्रमुख चेहरा माने जा रहे हैं। उन्हें इस रोल में देखने की ख्वाहिश पार्टी के एक बड़े धड़े की है, जिसमें आम आदमी पार्टी के नेता और मीडिया प्रभरी योगेन्द्र यादव शामिल हैं। देखें वीडियो :
खबर यह भी है कि आम आदमी पार्टी मानती है कि अभी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर केजरीवाल के नाम का ऐलान करने से विपक्षी पार्टियों को तीखी प्रतिक्रिया करने का मौका मिल जाएगा।
इसके साथ-साथ पार्टी यह भी देखना चाहती है कि लोकसभा चुनाव में कितने उम्मीदवार मैदान में उतरते हैं। चुनावी सर्वे क्या कहते हैं, वे कितनी सीटें जीत सकते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं