विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2015

संगीतकार ललित ने कहा, आदेश के पास पैसों की कमी नहीं थी, मीडिया ने गलत खबर दी

संगीतकार ललित ने कहा, आदेश के पास पैसों की कमी नहीं थी, मीडिया ने गलत खबर दी
आदेश श्रीवास्तव
मुंबई: संगीतकार आदेश श्रीवास्तव के साले और संगीतकार ललित पंडित ने मीडिया से नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि आदेश के पास पैसों की कमी नहीं थी और न ही पैसों की कमी की वजह से उसके इलाज में कमी आई। मीडिया ने जो कुछ भी लिखा वह गलत है।

आदेश श्रीवास्तव की कैंसर से हुई मौत से एक दिन पहले मुम्बई के एक अखबार ने खबर छापी थी जिसमें लिखा था की आदेश श्रीवास्तव की माली हालत कमजोर है। आदेश को इलाज में तकलीफ हो रही है और दवाइयों के लिए आदेश के पास पैसों की कमी हो गई है।

आदेश के अंतिम संस्कार के समय आदेश के साले ललित पंडित ने कहा कि 'कुछ मीडिया ने गलत खबर छापी है। आदेश के पास किसी चीज की कमी नहीं थी। वे बहुत सक्षम थे। मीडिया से अनुरोध है कि इस तरह की गलत खबरें देकर दिल न दुखाएं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आदेश श्रीवास्तव, संगीतकार, ललित पंडित, मीडिया, नाराजगी, Aadesh Shrivastava, Lalit Pandit, Media, Music Director
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com