विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2012

एयरसेल-मैक्सिस डील की जांच में किसी ताकतवर शख्स का दखल : सीबीआई

एयरसेल-मैक्सिस डील की जांच में किसी ताकतवर शख्स का दखल : सीबीआई
2जी घोटाले से जुड़ी एयरसेल-मैक्सिस डील पर सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी स्टेटस रिपोर्ट में सीबीआई ने कहा है कि वित्तीय और राजनीतिक रूप से कोई ताकतवर शख्स इस जांच में दखल दे रहा है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: 2जी घोटाले से जुड़ी एयरसेल-मैक्सिस डील पर सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दी है। स्टेटस रिपोर्ट की सबसे खास बात यह है कि सीबीआई ने कहा है कि वित्तीय और राजनीतिक रूप से कोई ताकतवर शख्स इस जांच में दखल दे रहा है। सीबीआई ने कहा कि भारत में इस मामले की जांच पूरी हो गई है, जबकि मलेशिया और मॉरीशस में जांच बाकी है।

सीबीआई के मुताबिक मॉरीशस जांच में सहयोग कर रहा है, लेकिन मलेशिया से सहयोग नहीं मिल रहा है। स्टेटस रिपोर्ट के आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पहली नजर में 2जी घोटाले में मिलीभगत नजर आ रही है।

सीबीआई 2जी घोटाले से जुड़ी एयरसेल−मैक्सिस डील में पिछले साल पूर्व दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन के खिलाफ एफआईआर दायर कर चुकी है। सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि जिस व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दायर की गई है, वही मामले में देरी तो नहीं करा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एयरसेल-मैक्सिस डील, 2जी घोटाला, सीबीआई, Aircel-Maxis Deal, 2G Scam, CBI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com