इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
फर्जी यात्रा टिकट का कथित रूप से इस्तेमाल करके दिल्ली हवाई अड्डे पर घुसने वाले एक व्यक्ति को पकड़ा गया है. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) कर्मियों ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे की इमारत में टर्मिनल-3 के अंदर ए सिंह नामक व्यक्ति को कल संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते हुए देखा.
यह भी पढ़ें - यात्रियों को गो एयर का सस्ते हवाई सफर का तोहफा, चुनिंदा मार्गों पर शुरुआती किराया 312 रुपये
इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़ लिया. सूत्रों ने बताया कि उसने सीआईएसएफ कर्मियों को बताया कि वह अपने परिवार को हवाई अड्डे पर छोड़ने आया था और इसके लिए उसने कैंसल टिकट का इस्तेमाल किया. उसका परिवार फ्रेंकफर्ट की यात्रा पर जा रहा था. उन्होंने बताया कि भारतीय पासपोर्टधारी इस व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
VIDEO: रेलवे में सर्ज प्राइसिंग का असर: रेलगाड़ी से सस्ता विमान का सफर?
यह भी पढ़ें - यात्रियों को गो एयर का सस्ते हवाई सफर का तोहफा, चुनिंदा मार्गों पर शुरुआती किराया 312 रुपये
इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़ लिया. सूत्रों ने बताया कि उसने सीआईएसएफ कर्मियों को बताया कि वह अपने परिवार को हवाई अड्डे पर छोड़ने आया था और इसके लिए उसने कैंसल टिकट का इस्तेमाल किया. उसका परिवार फ्रेंकफर्ट की यात्रा पर जा रहा था. उन्होंने बताया कि भारतीय पासपोर्टधारी इस व्यक्ति को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
VIDEO: रेलवे में सर्ज प्राइसिंग का असर: रेलगाड़ी से सस्ता विमान का सफर?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं