विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2020

उत्तराखंड में नौ महीने का शिशु पाया गया कोरोना पॉजीटिव, पिता तबलीगी जमात के जलसे में हुआ था शामिल

उत्तराखंड में कोरोनावायरस के ताजा मामलों में नौ महीने का एक नवजात शिशु भी शामिल है जो अपने पिता के संपर्क में आने के कारण संक्रमित हुआ.

उत्तराखंड में नौ महीने का शिशु पाया गया कोरोना पॉजीटिव, पिता तबलीगी जमात के जलसे में हुआ था शामिल
शुक्रवार को उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण के सामने आये तीन नए मामलों में यह शिशु भी शामिल है.
देहारादून:

उत्तराखंड में कोरोनावायरस के ताजा मामलों में नौ महीने का एक नवजात शिशु भी शामिल है जो अपने पिता के संपर्क में आने के कारण संक्रमित हुआ. शिशु का पिता तबलीगी जमात के जलसे से वापस आया था. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि कार्यक्रम कहां हुआ था या शिशु के पिता में संक्रमण की पुष्टि कब हुई. शुक्रवार को उत्तराखंड में कोरोनावायरस संक्रमण के सामने आये तीन नए मामलों में यह शिशु भी शामिल है.

स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि सामने आए ताजा मामलों के बाद राज्य में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है. शिशु को देहरादून के जखन क्षेत्र में एक स्कूल में पृथक-वास में रखा गया है. प्रवक्ता के अनुसार शिशु का पिता तबलीगी जमात के उन दस सदस्यों में से एक है जिनका देहरादून में कोविड-19 का उपचार किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि हालांकि शिशु की मां में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है. शिशु के अलावा शुक्रवार को जिनमें कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई उनमें सैन्य अस्पताल में तैनात एक महिला अधिकारी और नैनीताल जिले में तबलीगी जमात का एक सदस्य शामिल है. 

महिला अधिकारी हाल ही में लखनऊ से प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटी थी. प्रवक्ता ने कहा कि इसकी जांच की जा रही है कि महिला अधिकारी को किसके संपर्क में आने से संक्रमण हुआ. उन्होंने कहा कि तबलीगी जमात के सदस्य का हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. 

डॉक्टर्स ऑन कॉल: कोरोना से निपटने को क्या है डॉक्टरों की राय?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com